Lucknow: सरोजनीनगर में तालाब में डूबे तीन बच्चे, दो की मौत, एक को सुरक्षित निकाला गया

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
lucknow

Lucknow News: लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां तीन बच्चे तालाब में नहाते समय डूब गए। इनमें से एक बच्चा तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया, जबकि दो बच्चे लापता हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस, एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम ने मौके पर पहुंचकर तलाशी अभियान शुरू किया। कुछ घंटों की मशक्कत के बाद दोनों लापता बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं।

Read more: Byju’s बढ़ी मुश्किले! डेलावेयर सुप्रीम कोर्ट से मिला झटका, 1.2 अरब डॉलर के कर्ज चुकाने में चूक का दावा हुआ साबित

तालाब में नहाने के दौरान हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार शाम करीब 5:30 बजे की है। सरोजनीनगर के रहीमाबाद इलाके में पंचकुटी के पास स्थित तालाब में तीन बच्चे नहाने के लिए उतरे थे। तीनों में से एक बच्चा तैराकी जानता था, जो किसी तरह पानी से निकलकर बाहर आ गया और घटना की सूचना दी। लेकिन दुर्गेश (15) और मानस (13) गहरे पानी में डूब गए। दुर्गेश 9वीं कक्षा का छात्र था। दोनों बच्चों के शव बाद में बरामद किए गए हैं।

Read more:Chhattisgarh में ‘ऑपरेशन माड़’ की बड़ी सफलता! 49 लाख के इनामी तीन नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद

कोचिंग से लौटते समय तालाब के पास पहुंचे बच्चे

बताया जा रहा है कि दुर्गेश और मानस अपने एक दोस्त के साथ कोचिंग से लौट रहे थे। रास्ते में घूमने के इरादे से वे पंचकुटी इलाके में तालाब के पास पहुंच गए और नहाने का फैसला किया। जैसे ही तीनों तालाब में उतरे, पानी के तेज बहाव के कारण वे गहरे पानी में चले गए। तैरकर बाहर निकले साथी ने परिजनों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

Read more: ED का बड़ा एक्शन! यूट्यूबर Elvish Yadav और सिंगर Fazilpuria की 52 लाख की संपत्तियां जब्त

एनडीआरएफ और गोताखोरों ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन

घटना की जानकारी मिलते ही सरोजनीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरएफ और गोताखोरों की टीम को बुलाया गया। टीम ने तुरंत ही दोनों लापता बच्चों की तलाश शुरू कर दी। हालांकि रात हो जाने के कारण तलाशी अभियान में बाधा आई। स्थानीय लोगों के विरोध के बाद एनडीआरएफ की टीम ने रात में ही तलाशी अभियान को जारी रखा। बाद में दोनों बच्चों के शव बरामद कर लिए गए।

Read more: Punjab: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिया इस्तीफा, हाईकमान ने अब तक नहीं किया स्वीकार

प्रशासन की लापरवाही से हुआ हादसा

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि जिस तालाब में यह हादसा हुआ, वहां अवैध खनन का खेल लंबे समय से चल रहा है। कई बार इसकी शिकायतें की गईं, लेकिन प्रशासन ने इसे नजरअंदाज किया। लोगों का कहना है कि अगर इस पर समय रहते कार्रवाई की जाती, तो यह हादसा टाला जा सकता था। विरोध प्रदर्शन के दौरान लोगों ने प्रशासन की अनदेखी के खिलाफ नारेबाजी की और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।

Read more: Bihar में नीतीश कुमार ने फिर सबको चौंकाया,नाराजगी की खबरों के बीच बढ़ाया अशोक चौधरी का कद

शव मिलने के बाद छाया मातम

दुर्गेश और मानस के शव बरामद होने के बाद उनके परिवारों में मातम छा गया है। दोनों बच्चों की अचानक हुई मौत से परिवार और स्थानीय लोग सदमे में हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। परिवार ने प्रशासन से इस पर तुरंत कार्रवाई की मांग की है। इस दुखद घटना ने एक बार फिर से यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक ऐसी अनदेखी मासूम जिंदगियों को निगलती रहेगी?

Read more: Delhi के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद पहली बार विधानसभा पहुंचे Kejriwal,BJP पर लगाए कई बड़े आरोप

Share This Article
Exit mobile version