Lucknow News: लखनऊ के हसनगंज थानाक्षेत्र से करीब 10 दिन पहले लापता हुए 30 वर्षीय शेर खान का शव कुकरैल के जंगल में मिला है। सोमवार की देर रात स्थानीय लोगों ने शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो चुका था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो गया था। हालांकि, पुलिस ने युवक के पैर में लगी रॉड और पास मिले पहचान पत्र से उसकी पहचान की।
10 दिन पहले लापता हुआ था शेर खान
14 सितंबर को शेर खान, जो हसनगंज थानाक्षेत्र का निवासी था, किसी काम से घर से निकला था। लेकिन देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। दो दिन तक तलाश करने के बाद भी जब उसका कोई सुराग नहीं मिला, तो 16 सितंबर को शेर खान के भाई एजाज ने हसनगंज थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद, पुलिस ने इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिससे परिजनों में आक्रोश है।
परिजनों ने लगाया पुलिस पर लापरवाही का आरोप
शेर खान के परिजनों का आरोप है कि गुमशुदगी दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। न तो पुलिस ने शेर खान की तलाश के लिए कोई उचित प्रयास किए और न ही जांच में कोई प्रगति हुई। परिजन खुद ही अपने स्तर पर उसकी खोजबीन में जुटे रहे, लेकिन सफलता नहीं मिली। जब सोमवार रात को कुकरैल जंगल में शेर खान का कंकाल मिला, तो परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती, तो शायद शेर खान की जान बच सकती थी।
पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में पूरी तरह लापरवाही बरती। जिस तेजी और गंभीरता से शेर खान की तलाश होनी चाहिए थी, वह नहीं हुई। स्थानीय लोगों का भी कहना है कि पुलिस को समय पर कार्रवाई करनी चाहिए थी, जिससे इस दुखद घटना को टाला जा सकता था। हसनगंज पुलिस पर इस लचर रवैये के चलते अब सवाल खड़े हो रहे हैं।
कंकाल में तब्दील हो चुका था शव
कुकरैल के जंगल में शव देखने वाले लोगों ने बताया कि शव काफी दिनों पुराना था और पूरी तरह से कंकाल में बदल चुका था। अनुमान है कि शेर खान की मौत कुछ दिन पहले ही हो गई थी और उसके शव को जंगली जानवरों ने भी खाया होगा। शव की स्थिति देखकर पुलिस ने बताया कि मौत कैसे हुई, इसका फिलहाल कोई ठोस अंदाजा नहीं लगाया जा सका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ स्पष्ट हो सकेगा।
Read more: Kangana Ranaut के बयान पर सियासी घमासान…मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बताया,मानसिक दिवालियापन का शिकार
पुलिस ने शुरू की जांच
हसनगंज थाने के इंस्पेक्टर ब्रजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। हालांकि, अभी तक शेर खान के परिजनों ने किसी पर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। पुलिस अब इस बात की तफ्तीश कर रही है कि शेर खान की मौत हादसा थी या फिर इसके पीछे कोई साजिश है।
लापरवाही या अनहोनी?
शेर खान की रहस्यमयी मौत ने न सिर्फ उनके परिजनों बल्कि पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की लापरवाही के आरोप और शेर खान की लापता होने के बाद की घटनाएं एक गहरे सवाल छोड़ रही हैं। अब पुलिस की जांच पर सभी की निगाहें टिकी हैं कि आखिरकार शेर खान की मौत के पीछे का सच क्या है।
Read more: कर्नाटक हाई कोर्ट का बड़ा फैसला: CM Siddaramaiah की याचिका खारिज, MUDA घोटाले में जांच जारी रहेगी