Lucknow: मरी माता मंदिर में नई प्रतिमा स्थापित करने के बाद हालात काबू में, आरोपी की तलाश जारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
lucknow

Lucknow News: कैंट थाना क्षेत्र के नीलमथा में बुधवार रात मरी माता (Mari Mata temple) मंदिर धार्मिक स्थल की प्रतिमा को खंडित किए जाने के बाद गुरुवार को माहौल तनावपूर्ण हो गया। हालांकि, शाम तक पुलिस ने पूजा-पाठ के बाद स्थानीय लोगों की उपस्थिति में नई प्रतिमा स्थापित कराई। इस बीच, कुछ लोगों ने विरोध और हंगामा करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने स्थिति को संभाल लिया और किसी भी बड़े विवाद को टाल दिया।

Read more: Lucknow: कैंट इलाके में स्थित मरी माता मंदिर की दुर्गा प्रतिमा खंडित, क्षेत्र में फैला आक्रोश…पुलिस ने संभाला मोर्चा

माहौल बिगाड़ने की कोशिश नाकाम

मूर्ति खंडित होने की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में महिलाएं मौके पर पहुंच गईं और पुलिस से बहस करने लगीं। कुछ महिलाओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद स्थानीय महिलाओं ने उन्हें समझाया और विवाद को बढ़ने से रोक लिया। महिलाओं ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कुछ समय मांगा है और विधिपूर्वक नई प्रतिमा स्थापित कर दी गई है, ऐसे में हंगामा करना बेवजह है। हालांकि, बीच-बीच में कुछ महिलाओं ने नारेबाजी की और सड़क पर उतरने का प्रयास किया, लेकिन मोहल्ले की अन्य महिलाओं और पुलिस की संयुक्त कोशिशों से उन्हें कामयाबी नहीं मिल सकी।

Read more: एक युग का हुआ अंत! पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, भारत ने खोया अपना जननायक

सीसीटीवी फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश

मूर्ति खंडित करने के मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने धार्मिक स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है। पुलिस उस व्यक्ति की पहचान करने में जुटी हुई है और उसकी तलाश तेज कर दी है। एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल और एसएचओ कैंट गुरप्रीत कौर के नेतृत्व में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने स्थानीय लोगों से बातचीत कर उन्हें आश्वासन दिया कि आरोपी की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस ने चार दिन का समय मांगते हुए लोगों से सहयोग की अपील की है।

Read more: Ratan Tata: इस महानायक का Lucknow से रहा गहरा जुड़ाव, कई बार आये अदब के शहर में.. हमेशा एक ही होटल में ठहरे

हिंदूवादी संगठनों की प्रतिक्रिया, ज्ञापन सौंपा गया

घटना की जानकारी मिलते ही हिंदूवादी नेता शिशिर चतुर्वेदी भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की और कहा कि इस प्रकार की घटनाएं समाज में तनाव का कारण बनती हैं। साथ ही उन्होंने पुलिस से जल्द कार्रवाई करने की अपील की ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Read more: Hizb-ut-tahrir: क्या है इस्लामी समूह हिज्ब-उत-तहरीर? जिस पर केंद्र सरकार ने लगाया बैन

पुलिस ने शांति बनाए रखने की करी अपील

पुलिस ने इलाके के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। एसीपी कैंट ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस तेजी से कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि लोगों को कानून पर भरोसा रखना चाहिए और किसी भी प्रकार के हंगामे से बचना चाहिए। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। इस घटना ने इलाके में तनाव की स्थिति पैदा कर दी थी, लेकिन पुलिस और स्थानीय लोगों के प्रयास से हालात काबू में आ गए। पुलिस की ओर से यह आश्वासन दिया गया है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी।

Read more: एक युग का हुआ अंत! पंचतत्व में विलीन हुए Ratan Tata, भारत ने खोया अपना जननायक

Share This Article
Exit mobile version