Lucknow: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक भीषण सड़क हादसा (Road accident) हुआ है.ये सड़क हादसा लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी (BBD University) के पास हुआ है. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. मिली जानकारी के मुताबिक एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर स्थित झोपड़ी में घुस गया, जहां पर एक ही परिवार के चार लोग सो रहे थे. ट्रक की बेलगाम रफ्तार के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और झोपड़ी में जा घुसा, जिसके कारण ये दर्दनाक हादसा हो गया.
Read More: Sonam Kinnar ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, सरकार और अफसरशाही पर लगाए गंभीर आरोप
अनियंत्रित ट्रक झोपड़ी में जा घुसा
बताते चले कि इस दुर्घटना में बाराबंकी (Barabanki) के चार लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, एक अनियंत्रित ट्रक सड़क पर स्थित झोपड़ी में घुस गया, जहां पर एक ही परिवार के चार लोग सो रहे थे. ट्रक की बेलगाम रफ्तार के कारण चालक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और झोपड़ी में जा घुसा, जिससे इस दर्दनाक घटना को अंजाम दिया. हादसे के बाद पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक और क्लीनर को पकड़ लिया है और उन्हें अपनी हिरासत में ले लिया है.
गर्भवती महिला और दो बच्चों की भी मौत
सभी मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद घटना की जांच शुरू कर दी है. हादसे के समय झोपड़ी में सो रहे परिवार में चार लोग शामिल थे, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में एक महिला शामिल थी, जो आठ महीने की गर्भवती थी. इस दुर्घटना में दो मासूम बच्चों की भी मौत हुई है. बाराबंकी के जैतपुर का यह परिवार सड़क के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहा था और दैनिक मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था.
Read More: UP Monsoon Session 2024: 29 जुलाई से सत्र की शुरुआत, योगी सरकार को घेरने के लिए विपक्ष तैयार
7 वर्षीय बच्ची बाल-बाल बच गई
इस भीषण दुर्घटना में 7 वर्षीय बच्ची, जिसका नाम वैष्णवी है, बाल-बाल बच गई. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और ट्रक ड्राइवर समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। ट्रक में मौरंग लदी हुई थी, लेकिन चालक ने तेज रफ्तार से ट्रक चलाया, जिससे यह घटना घटी.
मृतकों के नाम सामने आए
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मृतकों के नाम सामने आ चुके हैं. इनमें 35 वर्षीय उमेश, 32 वर्षीय नीलम और उनके दो बच्चे 13 वर्षीय सनी और 4 वर्षीय गोलू शामिल हैं. नीलम आठ माह की गर्भवती थी. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और उमेश के परिवार को इस दुर्घटना की सूचना दी गई है.
Read More: CM योगी ने संभाली मिशन 10 की कमान Ayodhya की मिल्कीपुर सीट पर जीत के लिए दिए मंत्रियों को निर्देश