Lucknow: अरावली अपार्टमेंट की 10वीं मंजिल से गिरकर हुई रिटायर्ड जिला जज की बेटी की मौत, पिता ने दामाद पर हत्या का आरोप

लखनऊ के पीजीआई (PGI) थाना क्षेत्र स्थित अरावली अपार्टमेंट के दसवीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई। बुधवार शाम की यह घटना उस समय हुई, जब प्रीती अपने अपार्टमेंट में थी।

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
LKO

Lucknow News: राजधानी लखनऊ के पीजीआई (PGI) थाना क्षेत्र स्थित अरावली अपार्टमेंट के दसवीं मंजिल से गिरकर रिटायर्ड जिला जज एसपी तिवारी की बेटी प्रीती द्विवेदी (40) की मौत हो गई। बुधवार शाम की यह घटना उस समय हुई, जब प्रीती अपने अपार्टमेंट में थी। मृतका के बेटे विश्वम और अपार्टमेंट के सुरक्षा गार्ड ने यह सूचना उनके पिता एसपी तिवारी को दी। जैसे ही एसपी तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे, उन्होंने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read more: जेल में बंद Yasin Malik की पत्नी ने Rahul Gandhi से की गुहार, कहा-‘कश्मीर में शांति ला सकते हैं मलिक’

पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप

मृतका के पिता एसपी तिवारी ने पीजीआई थाने में अपनी बेटी की हत्या का आरोप दामाद रवींद्र द्विवेदी पर लगाया है। तिवारी ने शिकायत में कहा कि उनकी बेटी के पति रवींद्र पर 80 लाख रुपए का लोन था, जिसकी चुकौती के लिए वह अक्सर अपनी पत्नी से मारपीट करता था। तिवारी का आरोप है कि लोन के दबाव में रवींद्र ने ही उनकी बेटी को धक्का देकर छत से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद से आरोपी रवींद्र कुमार द्विवेदी अपने दो बेटों, विश्वम और आंजनेय, के साथ फरार हो गया है।

मृतका ने फोन पर की थी पति से परेशान होने की शिकायत

प्रीती के पिता ने पुलिस को बताया कि घटना के एक दिन पहले उनकी बेटी ने उन्हें कई बार फोन किया था। फोन पर प्रीती ने कहा था कि उसके पति पर 80 लाख रुपए का लोन है और इस वजह से वह उसे परेशान कर रहा है। प्रीती ने कहा था, “वह मुझे जीने नहीं दे रहा है, आप मेरा गोमती नगर का प्लॉट बेच दीजिए और इस लोन को चुका दीजिए।” इसके बाद, वह अपनी मां के साथ अरावली अपार्टमेंट पहुंचे थे, लेकिन आरोपी ने घर का दरवाजा नहीं खोला। जब दरवाजा खोला गया तो आरोपी ने गाली-गलौच की और उन्हें अपनी बेटी से मिलने नहीं दिया। इसके बाद प्रीती के पिता और पत्नी लौट आए।

Read more: Amit Shah की अध्यक्षता में होगा आज NIA का दो दिवसीय ‘आतंकवाद निरोधी सम्मेलन-2024’

पहले भी कर चुका था मारपीट

प्रीती के पिता ने यह भी बताया कि जनवरी में रवींद्र ने अपनी पत्नी को मारते-मारते अरावली अपार्टमेंट से उनके विशेष खंड स्थित मायके तक ले गया था। वहां, प्रीती ने अपनी पूरी आपबीती सुनाई थी। इसके बाद उन्होंने आरोपी के खिलाफ पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर को शिकायत दी थी। इसके बाद से रवींद्र ने अपनी पत्नी पर और अधिक अत्याचार करना शुरू कर दिया था, और अब यह मामला उसकी हत्या तक पहुंच गया।

पुलिस ने शुरू की जांच

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश शुरू कर दी है। घटनास्थल पर मिले साक्ष्यों और मृतका के परिवार के बयान के आधार पर पुलिस जांच को आगे बढ़ा रही है। लखनऊ पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा, और इस मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उन्हें उचित कार्रवाई के तहत पेश किया जाएगा।

Read more: Lucknow News: लखनऊ में Hotel Golden Tulip समेत कई नामी प्रतिष्ठानों पर FSDA की बड़ी कार्रवाई, जांच में फेल पाए गए नमूने

Share This Article
Exit mobile version