CAA को लेकर Lucknow पुलिस अलर्ट,सुमैया राना को किया नजरबंद

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Lucknow: सीएए लागू होने के बाद से देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. CAA लागू होने के बाद जुमे की आज पहली नमाज अदा की जाएगी. जुमे की नमाज को लेकर प्रदेशभर में पुलिस अलर्ट मोड में है. मस्जिदों के पास बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. मस्जिदों के पास अतिरिक्त भीड़ नहीं जुटने दी जाएगी. DGP मुख्यालय ने सभी जिलों को निर्देश जारी किया है. सपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं सपा महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुमैया राना का आरोप है कि पुलिस ने उन्हें घर पर नजरबंद कर दिया है.

read more: Paytm Payment बैंक की किन सर्विसेस पर आज से लगी रोक?

सुमैया की पुलिसकर्मियों से हुई बहस

दरअसल, सीएए लागू होने के विरोध में धरना-प्रदर्शन की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. पुलिस का कहना है कि ये सिर्फ निगरानी रखने के लिए किया गया है. लेकिन सुमैया राना ने आरोप लगाते हुए कहा कि यह व्यवहार पूरी तरह गलत है. वे सीएए का हमेशा विरोध करती रहेंगी और इस बार और बड़ा आंदोलन किया जाएगा. बता दे कि सुमैया शिवम टाकीज के पास सिल्वर लाइन अपार्टमेंट में रहती हैं. बृहस्पतिवार रात कैसरबाग थाने की पुलिस उनके यहां पहुंची और घर से बाहर जा रहीं सुमैया को रोक दिया गया. ऐसा कहा गया कि उन्हें कम से कम शुक्रवार की रात तक तो बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. इसे लेकर सुमैया की पुलिसकर्मियों से काफी बहस भी हुई.

सुमैया राना ने कहा कि यह व्यवहार गलत ..

आपको बता दे कि सुमैया राना ने कहा कि यह व्यवहार गलत है. उनके पिता मुनव्वर राना का हाल ही में इंतकाल हुआ है और मां इद्दत में हैं. उनसे मिलने के लिए वह दिन में एक बार उनके पास जरूर जाती हैं, लेकिन पुलिस उन्हें घर से निकलने ही नहीं दे रही.पुलिस को आशंका है कि शुक्रवार को सीएए के विरोध में शहर में धरना-प्रदर्शन किया जा सकता है। इसे रोकने के लिए यह कार्रवाई की गई है. एडीसीपी सेंट्रल मनीषा सिंह का कहना है कि जुमे के मद्देनजर निगरानी के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई है. नजरबंद जैसी कोई बात नहीं है.

read more: पुलिस अधीक्षक ने ‘समाधान’ नाम से शिकायत Helpline number किया जारी

Share This Article
Exit mobile version