Lucknow News: सीएम से मुलाकात न होने पर हाथ में पेट्रोल की बोतल लेकर मोबाइल टॉवर पर चढ़ा संविदा चालक, किया हाई वोल्टेज ड्रामा

अलीगढ़ निवासी राजू सैनी, जो कि संविदा पर बस चालक के पद पर कार्यरत हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपनी शिकायत लेकर मिलने आए थे। लेकिन जब उन्हें मुलाकात का अवसर नहीं मिला, तो उन्होंने विक्रमादित्य मार्ग पर टॉवर पर चढ़ गए।

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Lucknow

Lucknow News: लखनऊ में समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party Office) के पास एक संविदा चालक का हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। अलीगढ़ निवासी राजू सैनी, जो कि संविदा पर बस चालक के पद पर कार्यरत हैं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) से अपनी शिकायत लेकर मिलने आए थे। लेकिन जब उन्हें मुलाकात का अवसर नहीं मिला, तो उन्होंने विक्रमादित्य मार्ग पर टॉवर पर चढ़ गए। राजू के इस कदम से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और उन्हें उतारने का प्रयास शुरू किया।

Read more: Moradabad: “लाठी चलाओ, गोली चलाओ…”, सपा प्रत्याशी हाजी रिजवान और पुलिस में तीखी नोकझोंक का VIDEO वायरल

टॉवर पर चढ़कर दी आत्मदाह की धमकी

राजू सैनी ने टॉवर पर चढ़ने के साथ ही हाथ में पेट्रोल की बोतल पकड़ रखी थी। उन्होंने आत्मदाह करने की धमकी देते हुए कहा कि अगर उनकी बात नहीं सुनी गई, तो वह खुद को नुकसान पहुंचा सकते हैं। युवक की इस धमकी से पुलिस टीम सतर्क हो गई और उसे नीचे उतारने के लिए हाइड्रोलिक क्रेन मंगवाई गई।

पत्नी ने लगाए अधिकारियों पर उत्पीड़न के आरोप

राजू की पत्नी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उनके पति अलीगढ़ में संविदा पर बस चलाकर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारी उनके पति के साथ दुर्व्यवहार करते हैं और मारपीट करते हैं। शिकायत करने पर स्थिति और भी बिगड़ गयी है, क्योंकि अधिकारी इसका बदला लेने पर उतारू हैं। उन्होंने बताया कि इस संबंध में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

Read more: Donald Trump जल्द करेंगे मंत्रिमंडल का गठन, भारतीय मूल के कश्यप पटेल को भी मिल सकती है जगह

पहले भी कर चुके हैं लखनऊ का दौरा

सूत्रों के अनुसार, यह पहला मौका नहीं है जब राजू अपनी शिकायत लेकर लखनऊ आए हों। इससे पहले भी वह अधिकारियों से न्याय की उम्मीद में लखनऊ पहुंचे थे, लेकिन किसी भी तरह का संतोषजनक आश्वासन नहीं मिला। हताश होकर वह कई बार आत्महत्या की धमकी भी दे चुके हैं, मगर हमेशा की तरह उन्हें निराश ही लौटना पड़ा।

पुलिस की मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे

गुरुवार को करीब दो घंटे तक चले इस घटनाक्रम के बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमों ने सामूहिक प्रयास कर राजू को आखिरकार नीचे उतार लिया। एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा ने मौके पर पहुंचकर क्रेन की मदद से राजू को नीचे उतारने का कार्य किया। नीचे आने के बाद राजू ने मीडिया से अपनी व्यथा व्यक्त की। उनका कहना था कि परिवहन विभाग में बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हो रहा है और अधिकारी इसमें संलिप्त हैं। राजू ने बताया कि अधिकारी उनके साथ अक्सर मारपीट करते हैं और उनका शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न करते हैं।

Read more: Sharda Sinha: छठ गीतों के साथ विदा हुईं बिहार कोकिला, पूरे राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Share This Article
Exit mobile version