Lucknow News: लखनऊ का मशहूर त्योहार ‘जमघट’ हर बार की तरह इस बार भी शानदार तरीके से मनाया गया। इस विशेष मौके पर राजधानी के चौक इलाके में स्थित जेबीपी लॉन में पतंगबाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस रंगारंग कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य (UP Deputy Chief Minister Brajesh Pathak) अतिथि के रूप में मौजूद रहे और पतंगबाजी का शुभारंभ मंत्रोच्चारण के साथ किया। उन्होंने इस मौके पर पतंगबाजी को लखनऊ की अमूल्य धरोहर बताते हुए कहा कि इस परंपरा को संजोकर रखना हमारी जिम्मेदारी है।
खुद आजमाया पतंगबाजी में हाथ, दिखाया हुनर
पतंगबाजी के इस आयोजन में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने खुद भी पतंग उड़ाकर अपना हाथ आजमाया। उन्होंने एक के बाद एक तीन पेंच काटते हुए अपनी पतंगबाजी का हुनर भी दिखाया, जिससे वहां मौजूद दर्शकों ने खूब तालियां बजाई। इस प्रतियोगिता में विजेता बने प्रतिभागियों को पाठक ने सम्मानित भी किया और लोगों से आग्रह किया कि पतंगबाजी का शौक जरूर रखें, लेकिन इस दौरान सुरक्षा का भी ध्यान दें ताकि किसी को असुविधा का सामना न करना पड़े।
Read more: भारत का पहला एनालॉग स्पेस मिशन, ISRO ने लेह में किया Analog Space Mission का शुभारंभ
समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इस आयोजन के अवसर पर समाजवादी पार्टी पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी एसी कमरों में बैठकर अपराधियों और असामाजिक तत्वों को बढ़ावा देने का काम करती है, लेकिन प्रदेश की जनता अब इनकी असलियत समझ चुकी है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि उपचुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को पूरा समर्थन देगी और 9 में से 9 सीटों पर भाजपा की जीत सुनिश्चित होगी।
जमघट का महोत्सव रहा है लखनऊ का खास आकर्षण
लखनऊ का जमघट महोत्सव न सिर्फ पतंगबाजी के लिए जाना जाता है, बल्कि यह शहर की सांस्कृतिक धरोहर को भी उजागर करता है। हर साल इस आयोजन में बड़ी संख्या में लोग भाग लेते हैं, और पतंगों की रंगीन छटा पूरे आसमान को एक नया रूप देती है। जमघट की रौनक, राजधानी के लिए हर साल एक खास आकर्षण बन जाती है, जहां हर उम्र के लोग अपने-अपने अंदाज में पतंगबाजी का लुत्फ उठाते हैं।
Read more: Bihar: लॉरेंस बिश्नोई की धमकी पर पप्पू यादव का पलटवार, “जिसे मारना है, मारो, मुझे कोई डर नहीं”
लखनऊ की विरासत को संजोए रखने का लिया संकल्प
इस आयोजन ने एक बार फिर से लखनऊ के लोगों को अपनी परंपरा और संस्कृति से जोड़ने का अवसर दिया। उपमुख्यमंत्री ने भी इस बात पर जोर दिया कि पतंगबाजी की यह परंपरा आने वाली पीढ़ियों तक पहुंचे और इसके साथ ही सुरक्षा एवं सावधानी भी बरती जाए। जमघट का यह कार्यक्रम लखनऊ की विरासत का प्रतीक है और इसे हर साल इसी उत्साह के साथ मनाने का संकल्प जताया गया।
Read more: Lucknow: इंदिरा नगर की सराफा दुकान का शटर काट 15 लाख के जेवर पार, CCTV में कैद हुई चोरों की करतूत