Lucknow News: वजीरगंज के मल्लाही टोला के नाले में गिरी बच्ची की तलाश जारी, 45 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
girl who fell into the drain

Lucknow News: लखनऊ के वजीरगंज थाना क्षेत्र के मल्लाही टोला में एक गंभीर हादसा घटित हुआ है। यहां पर छह वर्षीय नसरा, जो इरफान की बेटी है, नाले में गिर गई थी। तीसरे दिन भी बच्ची की तलाश जारी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। सर्च ऑपरेशन को करीब 45 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद बच्ची के मिलने की उम्मीदें धूमिल होती जा रही हैं।

Read more:Delhi सरकार में पूर्व मंत्री राजेंद्र गौतम ने थामा हाथ का साथ,राहुल गांधी के विचारों से प्रेरित होकर Congress में हुए शामिल

सर्च ऑपरेशन में जुटी SDRF, नगर निगम

बच्ची की तलाश में SDRF, नगर निगम, स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें जुटी हुई हैं। गुरुवार दोपहर को ड्रोन एक्सपर्ट्स को भी बुलाया गया था, और दो ड्रोन की मदद से बच्ची की खोजबीन की गई। हालांकि, कई घंटों की मेहनत के बावजूद ड्रोन भी बच्ची को ट्रेस नहीं कर पाए। इसके अलावा, लगातार बारिश और नाले का जलस्तर बढ़ने से सर्च ऑपरेशन में बाधाएं आ रही हैं।

Read more: 69000 Teacher Recruitment: हाईकोर्ट के फैसले के बाद अभ्यर्थियों का प्रदर्शन जारी, 9 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नाले में जमा कूड़ा सर्च ऑपरेशन के लिए बनीं चुनौती

मल्लाही टोला के नाले की गहराई लगभग 20 फीट है और उसमें आसपास के इलाकों का कई टन कूड़ा भरा हुआ है। कूड़ा और सीवेज की वजह से नाले का पानी बेहद गंदा है, जिससे बच्ची को ढूंढने में काफी कठिनाई हो रही है। प्रशासन ने कई टन कूड़ा नाले से निकालने के बावजूद बच्ची का कोई पता नहीं चल सका है।

Read more: Sultanpur Encounter पर गरमाई सियासत; सपा नेता लाल बिहारी यादव करेंगे पीड़ित परिवार से मुलाकात

परिवार में शोक की लहर

बच्ची के पिता इरफान, मां रोशन, बहन नाजिया और भाई अयान का हाल बेहाल है। परिवार के सदस्य लगातार अपने बच्चे की तलाश में जुटे हुए हैं और उनकी स्थिति बेहद दयनीय हो गई है। इंस्पेक्टर वजीरगंज, दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है और जैसी ही कोई अपडेट मिलेगी, उसे मीडिया और परिवार के सदस्यों को सूचित किया जाएगा। फिलहाल, शुक्रवार की सुबह से ही बच्ची की तलाश जारी है और खोजबीन की कोशिशें जारी हैं।
इस घटना ने न केवल लखनऊ के स्थानीय निवासियों को हिला कर रख दिया है। एक छोटी सी बच्ची की असामयिक और दर्दनाक मौत की संभावना ने सभी को द्रवित कर दिया है।

Read more: Rajasthan में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल; 108 IAS अफसरों के तबादले, Tina Dabi सहित कई जिलों के कलेक्टर बदले, देखें पूरी लिस्ट

Share This Article
Exit mobile version