Lucknow News: राजधानी लखनऊ (Lucknow) के पीजीआई (PGI) कोतवाली क्षेत्र में एक नव विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घटना के बाद पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। कानपुर देहात का रहने वाला शिवम और उसकी पत्नी अर्पिता उर्फ जुली उम्र 20 साल के साथ पीजीआई थाना क्षेत्र के लौंगा खेड़ा, तेलीबाग में किराए पर रहता था। शिवम फ्लॉवर डेकोरेशन का काम करता है। विवाहिता के आत्महत्या की घटना से इलाके में सनसनी मच गयी है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि विवाहिता की तीन महीने पहले ही शादी हुई थी।
Read more: Haryana: लोकसभा चुनाव में मिले झटके के बाद हरियाणा में BJP की नई रणनीति, गैर-जाट वोटरों पर फोकस
घटना के पीछे का कारण
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। रविवार रात को पति-पत्नी के बीच आपसी विवाद होने की संभावना है। झगड़ा इस कदर बढ़ा कि गुस्से में आकर अर्पिता ने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपना जीवन ही समाप्त कर लिया। पहले उसने शिवम को एक कमरे में बंद कर दिया। दूसरे कमरे में जाकर दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। शिवम, कानपुर देहात के निवासी, और अर्पिता उर्फ जुली (20) के बीच तीन महीने पहले ही कोर्ट मैरिज हुई थी। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Read more: Kasganj Road Accident: कासगंज में स्कूल वैन और ईको कार की टक्कर, एक की मौत और सात बच्चे घायल
पुलिस की कार्रवाई
पति के जोर-जोर से चिल्लाने पर पड़ोसियों ने दरवाजा खोला। शिवम ने खिड़की से देखा तो अर्पिता फांसी पर लटकी हुई थी। पड़ोसियों ने फ़ौरन पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पति-पत्नी के मोबाइल फोन को जांच के लिए ले लिया है और मामले की छानबीन जारी है। मृतका के परिवार के सदस्यों ने मौके पर आने से मना कर दिया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है। मृतका के परिजनों ने आने से मना कर दिया है। इसी बीच घटना की जांच के लिए पुलिस ने आरोपी पति शिवम से सवाल-जवाब की तहरीर लेने की कोशिश की है।