Lucknow Crime News:उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक के बाद एक हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं।ताजा मामला लखनऊ के माल थाना क्षेत्र का है जहां एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है।जहां घरेलू विवाद के चलते पत्नी की पति ने ईंट से सिर कुचलकर हत्या कर दी।हत्या की इस वारदात के बाद पुलिस को आरोपी पति का गांव के बाहर एक पेड़ से संदिग्ध हालत में शव लटका मिला।
Read more : UP News: मस्जिद में सपा की मीटिंग और डिंपल यादव पर टिप्पणी से सियासी बवाल, BJP ने फूंका विरोध का बिगुल
पति ने गुस्से में की पत्नी की हत्या
हत्या की यह वारदात लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के पकरा बाजार गांव की है।बीते रविवार को आरोपी रवि और पत्नी सीमा के बीच झगड़ा हो रहा था तभी झगड़ा इतना बढ़ गया कि…रवि ने सीमा के सिर पर कई बार ईंट से वार किया और कत्ल के बाद नंगे पां वही घर से भाग गया कत्ल के तुरंत बाद रवि को इस तरह भागते देख पड़ोसियों को उस पर शक हुआ।पड़ोसी जब घर पहुंचें तो देखा कि सीमा खून से लथपथ हालत में पड़ी थी।पुलिस को सूचना देने के बाद फौरन सीमा को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया,लेकिन डॉक्टरों ने सीमा को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की जांच
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन कर रही है।पुलिस के मुताबिक मृतक सीमा उन्नाव जिले की रहने वाली थी लगभग 6 साल पहले उसका विवाह रवि से हुआ था उसकी 2 बेटियां पलक और पायल हैं।रवि बीते आठ माह से चंडीगढ़ में मजदूरी कर रहा था और कुछ दिन पहले ही वह अपनी फैमिली के साथ घर लौटा था।जबकि मृतका की बड़ी बेटी पायल अपने ननिहाल में रहती है सीमा का मायका चंडीगढ़ में है।
Read more : IIM CAT 2025: IIM Aspirants के लिए खुशखबरी! 1 अगस्त से शुरु आवेदन…जानें पूरी डिटेल्स
पत्नी पर ईंट से हमला कर उतारा मौत के घाट
रविवार की सुबह घर में काम करते समय रवि गाना सुन रहा था इसी बीच पति-पत्नी के बीच किसी बात पर कहासुनी हो गई दोनों के बीच झगड़ा इतना आगे बढ़ गया कि…रवि ने पहले तो गाने की आवाज तेज की और फिर गुस्से में आकर सीमा पर ईंट से हमला कर दिया यह पूरा वाकया छोटी बेटी पलक के सामने हुआ।
Read more : IIM CAT 2025: IIM Aspirants के लिए खुशखबरी! 1 अगस्त से शुरु आवेदन…जानें पूरी डिटेल्स
कातिल खुदकुशी कर पेड़ से लटका मिला
वारदात के बाद फरार चल रहे रवि को पुलिस तलाश रही थी लेकिन आज सुबह सोमवार को उसका शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला।मौत की परिस्थितियां संदिग्ध हैं पुलिस रवि के खुदकुशी करने की आशंका जता रही है और अन्य पहलुओं पर भी तफ्तीश कर रही है ।