Lucknow News: राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के चार नए मामले सामने आए हैं। इनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं, जो सदर, गोमती नगर, कैंट रोड और रायबरेली रोड क्षेत्र के निवासी हैं। स्वास्थ्य विभाग ने सभी संक्रमितों को घर पर आइसोलेट किया है और उनकी लगातार निगरानी की जा रही है। जिले में अब तक कुल 15 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 9 अभी भी सक्रिय हैं।
Read More: Kanpur Crime: यूपी में 4 साल की बच्ची से दुष्कर्म, चिल्लाने पर पत्थर से सिर कुचलने की कोशिश..
उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने घबराने की नहीं दी सलाह
बताते चले कि, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने नागरिकों से अपील की है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर घबराने की कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों के अनुसार इस समय कोविड के लक्षण सामान्य जुकाम और बुखार तक सीमित हैं। हालांकि, वृद्धजनों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
सरकार ने कोविड से निपटने के लिए की तैयारी पूरी
बृजेश पाठक ने यह भी आश्वासन दिया कि राज्य सरकार ने कोविड-19 से निपटने के लिए सभी जरूरी इंतजाम कर लिए हैं। अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन, दवाइयां और टेस्टिंग सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद दी जा सके।
स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई सतर्कता
स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से मास्क पहनने, सामाजिक दूरी बनाए रखने और बार-बार हाथ धोने जैसे सतर्कता उपायों का पालन करने की अपील की है। कोविड मामलों में वृद्धि को देखते हुए टेस्टिंग और कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग को तेज कर दिया गया है। लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी संक्रमितों की निगरानी के साथ-साथ उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच की जा रही है।
लक्षण दिखते ही तुरंत स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें
स्वास्थ्य विभाग ने जनता से आग्रह किया है कि यदि किसी को बुखार, खांसी या सांस लेने में दिक्कत जैसे कोविड-19 के लक्षण महसूस हों तो वह तुरंत अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क करें। सरकार और जनता के सहयोग से कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने में सफलता मिलेगी। उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण के नए मामलों के बीच राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग सतर्कता बढ़ाए हुए हैं। लोगों को सावधानी बरतने और नियमों का पालन करने की लगातार सलाह दी जा रही है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके और स्थिति नियंत्रण में रहे।