Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मॉडल चाय वाली सिमरन गुप्ता से अभद्रता और मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई में जुट गया है। इस मामले में राम राम बैंक पुलिस चौकी के इंचार्ज आलोक चौधरी और एक सिपाही को मंगलवार रात लाइन हाजिर कर दिया गया है।
Read More: UP News: 2 हजार करोड़ रुपए खर्च कर प्रदेश के 28,830 चौराहों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार
मॉडलिंग छोड़ चाय विक्रेता बनीं सिमरन
बताते चले कि, गोरखपुर की रहने वाली सिमरन गुप्ता, जो पहले मॉडलिंग करती थीं, अब लखनऊ के इंजीनियरिंग कॉलेज के पास ‘मॉडल चाय वाली’ के नाम से चाय की दुकान चलाती हैं। रविवार रात वह और उनका स्टाफ दुकान के निर्माण कार्य में व्यस्त थे कि तभी पुलिसकर्मी वहां पहुंचे।
पुलिसकर्मियों ने किया दुकान बंद कराने का प्रयास
राम राम बैंक पुलिस चौकी के इंचार्ज आलोक चौधरी, सिपाही अभिषेक यादव, दुर्गेश कुमार और एक महिला सिपाही रविवार देर रात चाय दुकान पर पहुंच गए। आरोप है कि आलोक चौधरी ने सिमरन का कॉलर पकड़ लिया और अन्य पुलिसकर्मियों ने उनके स्टाफ से मारपीट की। महिला सिपाही ने खुद सिमरन को भी पीटा। डीसीपी नॉर्थ गोपाल कृष्ण चौधरी ने घटना की गंभीरता को देखते हुए चौकी प्रभारी आलोक चौधरी और सिपाही अभिषेक कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है। मामले की जांच एसीपी अलीगंज धर्मेंद्र रघुवंशी को सौंपी गई है ताकि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच हो सके।
मड़ियांव इंस्पेक्टर का बयान
मड़ियांव इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्रा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्रवाई की गई। उन्होंने कहा कि रविवार की रात चाय दुकान पर काफी भीड़ जमा थी, जिस कारण पुलिसकर्मी दुकान को बंद कराने का प्रयास कर रहे थे। इंस्पेक्टर ने बताया कि दुकान बंद कराने के दौरान महिला सिपाही और सिमरन के बीच हाथापाई हो गई। चौकी प्रभारी और सिपाही ने बीच-बचाव की बजाय सिमरन के साथ अभद्रता की, जो कि पूरी घटना को और गंभीर बना गया।
इलाके में देर रात जमावड़ों की शिकायतें
मड़ियांव इंस्पेक्टर ने बताया कि इलाके में देर रात तक चौराहे पर लोगों के जमावड़े की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके कारण पुलिस सख्ती बरत रही थी। हालांकि, यह मामला पुलिस के अनुशासन और व्यवहार पर सवाल खड़े करता है। लखनऊ की इस घटना ने स्थानीय पुलिस के रवैये पर सवाल उठाए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो ने प्रशासन को त्वरित कार्रवाई के लिए मजबूर कर दिया है। जांच पूरी होने के बाद ही इस मामले में अंतिम निष्कर्ष सामने आएगा।