Lucknow: हजरतगंज की गलियों में घूमे Neeraj Chopra, शर्मा चाय वाले की दुकान पर रहा चाय-स्नैक ब्रेक

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
नीरज चोपड़ा

Neeraj Chopra in Lucknow: ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Olympic gold medalist Neeraj Chopra) शनिवार की सुबह राजधानी लखनऊ पहुंचे और यहां का माहौल अपने खास अंदाज में जीया। नीरज ने लखनऊ (Lucknow) के मशहूर हजरतगंज (Hazratganj) इलाके में न सिर्फ घूमकर आनंद लिया, बल्कि वहां के लोकप्रिय ‘शर्मा चाय वाले’ (Sharma Chai wale) पर जाकर गरम चाय और समोसा का लुत्फ भी उठाया। नीरज के पहुंचते ही वहां उनके चाहने वालों की भीड़ जमा हो गई, जो अपने चहेते एथलीट की एक झलक पाने और सेल्फी लेने के लिए बेताब नजर आए।

Read more: Baba Siddiqui Case: पांच और आरोपी गिरफ्तार, अब तक नौ गिरफ्तारियां,महाराष्ट्र में हाई-प्रोफाइल हत्याकांड का पर्दाफाश जारी

शर्मा चाय वाले पर पहुंचे नीरज, पी चाय और खाया समोसा

नीरज चोपड़ा ने हजरतगंज के प्रसिद्ध ‘शर्मा चाय वाला’ पर पहुंचकर न केवल चाय का आनंद लिया, बल्कि मशहूर बंद मक्खन और समोसा भी खाया। नीरज ने कहा, “शर्मा जी की चाय का कोई मुकाबला नहीं है। हालांकि मैं चाय कम ही पीता हूं, खासकर ट्रेनिंग के दौरान तो बिल्कुल भी नहीं, लेकिन भारत में रहते हुए कभी-कभी पी लेता हूं।” चाय के साथ-साथ समोसा और बंद मक्खन का स्वाद नीरज को खासा भाया, जिससे उनके चाहने वालों में उनके और करीब होने का भाव जाग गया।

Read more: UP को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में CM योगी का बड़ा कदम, तेज गति की आवश्यकता

फैंस के साथ ली सेल्फी और मिलाया हाथ

नीरज चोपड़ा की सादगी और अपनेपन ने लखनऊवासियों का दिल जीत लिया। शर्मा चाय वाला की दुकान पर जैसे ही नीरज पहुंचे, वहां मौजूद लोगों ने उन्हें घेर लिया। हर कोई उनके साथ सेल्फी लेने और हाथ मिलाने के लिए आतुर था। नीरज ने भी अपने प्रशंसकों को निराश नहीं किया, और दिल खोलकर उनसे मुलाकात की। उन्होंने न केवल फैंस के साथ सेल्फियां लीं, बल्कि हाथ मिलाकर सबका अभिवादन भी स्वीकार किया। नीरज की सादगी और मिलनसारिता ने उनके प्रशंसकों का दिल और भी ज्यादा जीत लिया।

Read more; Byju’s News:”बायजू का वैल्यू अब जीरो, निवेशकों ने संकट में कंपनी को छोड़ा”,संस्थापक रवींद्रन का बड़ा बयान आया सामने

लखनऊ की बदली हुई तस्वीर देख नीरज हुए प्रभावित

लखनऊ के बारे में बात करते हुए नीरज चोपड़ा ने कहा कि यह शहर अब बहुत बदल गया है। उन्होंने कहा, “लखनऊ एयरपोर्ट अब काफी आधुनिक हो चुका है, और शहर की खूबसूरती में भी इजाफा हुआ है। हालांकि मेरे पास ज्यादा समय नहीं है, लेकिन अगले दौरे में लखनऊ को और बेहतर तरीके से घूमने का प्लान जरूर बनाऊंगा।” नीरज ने यह भी कहा कि समय के अभाव के कारण इस बार वह ज्यादा जगहों पर नहीं जा पाए, लेकिन अगली बार यहां के खास इलाकों को एक्सप्लोर करने का उनका मन जरूर है।

प्रशंसकों से मिले अपार प्यार के लिए जताया आभार

लखनऊ के लोगों से मिले प्यार और सम्मान के प्रति नीरज ने गहरी कृतज्ञता जताई। उन्होंने कहा, “लखनऊ में जिस तरह से लोग मुझसे मिलने और मुझे अपना प्यार देने आए, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं। इस शहर ने मुझे काफी प्यार दिया है, और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा।” नीरज के इस सहज स्वभाव और जमीन से जुड़े होने की भावना ने उनके प्रशंसकों के दिलों में उनके लिए और भी इज्जत बढ़ा दी है। ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का लखनऊ दौरा न सिर्फ खेल जगत के लिए खास था, बल्कि शहर के लोगों के लिए भी यादगार रहा।

उनके इस दौरे में उनकी सादगी, चाय-समोसे का स्वाद और फैंस के साथ बिताए पल ने सभी का दिल जीत लिया। हजरतगंज की गलियों में घूमते हुए, नीरज ने यह साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक बड़े एथलीट ही नहीं, बल्कि एक ऐसे इंसान हैं जो अपनी जड़ों से जुड़े रहना जानते हैं।

Read more: Gorakhpur Child Pornography case: साइबर पुलिस का शिकंजा लखनऊ से विदेश तक, 4000 वीडियो सप्लाई का हुआ खुलासा

अगली बार लखनऊ घूमने का वादा

नीरज चोपड़ा ने लखनऊवासियों से यह वादा किया कि अगली बार वह इस शहर को और अच्छे से एक्सप्लोर करेंगे और ज्यादा समय बिताएंगे। इस बार समय की कमी के कारण वह ज्यादा घूम नहीं पाए, लेकिन उन्होंने इस खूबसूरत शहर की तारीफ की और कहा कि लखनऊ का अगला दौरा जरूर खास होगा। इस पूरे दौरे में नीरज चोपड़ा की सादगी, उनके फैंस के साथ मेलजोल और लखनऊ के प्रति उनके सम्मान ने सभी को बेहद प्रभावित किया।

Read more: Hamas New Chief: हमास के चीफ याह्या सिनवार इजरायली हमले में मारे जाने के बाद खलील अल हय्या बने नए प्रमुख

Share This Article
Exit mobile version