Lucknow Bulldozer Action: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने अवैध निर्माणों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। इस कार्रवाई के दौरान काकोरी और मोहान रोड पर अवैध प्लॉटिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इब्राहिमगंज में निजामुद्दीन और अन्य द्वारा किए जा रहे अवैध प्लॉटिंग पर भी बुलडोजर चला। यहां करीब पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लॉटिंग का काम चल रहा था।
Read more: Lucknow में दिनदहाड़े दिल दहला देने वाली घटना, नाई की दुकान में घुसकर की युवक की निर्मम हत्या
इन्दिरा नगर, बाजार खाला समेत कई मकान किए सील
एलडीए ने इन्दिरा नगर, बाजार खाला, चिनहट और अन्य स्थानों पर कुल सात अवैध निर्माणों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गब्बर रईस, बाबू भाई और अन्य ने इब्राहिमगंज में लगभग छह बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह, मनीष यादव, अरविंद शर्मा और अन्य ने काकोरी के मदारपुर में आठ बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कराई थी, जिसे भी ध्वस्त कर दिया गया।
Read more: Delhi Coaching Centre: यूपी के अंबेडकरनगर जिले की थी श्रेया, IAS की तैयारी करने गयी थी दिल्ली
चिनहट में सील किए गए अवैध निर्माण
एलडीए ने इन्दिरा नगर, बाजार खाला, चिनहट और अन्य स्थानों पर कुल सात अवैध निर्माणों को सील कर दिया। प्रवर्तन जोन-3 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि गब्बर रईस, बाबू भाई और अन्य ने इब्राहिमगंज में लगभग छह बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग की थी, जिसे ध्वस्त कर दिया गया। इसी तरह, मनीष यादव, अरविंद शर्मा और अन्य ने काकोरी के मदारपुर में आठ बीघा जमीन पर अवैध प्लॉटिंग कराई थी, जिसे भी ध्वस्त कर दिया गया। अमर सिंह और अन्य द्वारा काकोरी के घुरघुरी तालाब क्षेत्र में लगभग आठ बीघा भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इस मामले में भी विधिक कोर्ट के आदेशानुसार इसे ध्वस्त किया गया। पुलिस की मदद से इस अवैध कॉलोनी को पूरी तरह से मिटा दिया गया।
Read more: Kupwara: यूपी का जवान मोहित राठौर शहीद, डोडा आतंकी हमले के आतंकियों के पुलिस ने जारी किए स्केच
चार मंजिला अवैध अपार्टमेंट सील
प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि सादिक खान और अन्य द्वारा चिनहट की गुलजार कॉलोनी में 2600 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर चार मंजिला अपार्टमेंट बनवाया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया। इसी तरह शहीद भगत सिंह वार्ड में मोहम्मद सैद खान, मोहम्मद वसीम और अन्य ने 2000 वर्गफुट पर चार मंजिला भवन का निर्माण कराया था, जिसे भी सील कर दिया गया। वहीं, मोहम्मद सैफ और अन्य ने 4000 वर्गफुट के भूखंड पर पांच मंजिला अपार्टमेंट का निर्माण किया था, जिसे भी सील कर दिया गया।
फरीदी नगर में व्यावसायिक निर्माण पर कार्रवाई
अमरजीत वर्मा और अन्य द्वारा इंदिरा नगर के पानी गांव में 4500 वर्गफुट क्षेत्रफल के भूखंड पर व्यावसायिक निर्माण किया जा रहा था, जिसे सील कर दिया गया। फरीदी नगर में आशीष चौरसिया ने 1200 वर्गफुट में दुकानों का निर्माण कराया था, जिसे भी सील कर दिया गया। साथ ही गुड़म्बा में संतोष कुमार और अन्य ने 1200 वर्गफुट पर अवैध रूप से बनाए जा रहे भवन को भी सील कर दिया। इन सभी निर्माणों के लिए कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं था।
Read more: Lucknow: गोमती नदी में मिला युवक का शव, नहीं हो पायी शिनाख्त, तीन दिन में दूसरी घटना
बाजारखाला में 3000 वर्गफुट पर अवैध अपार्टमेंट सील
प्रवर्तन जोन-7 के जोनल अधिकारी शशिभूषण पाठक ने बाजारखाला के बुलाकी अड्डा के पास कार्रवाई की। यहां नीतू अग्रवाल और अन्य द्वारा चन्दा मार्केट के पास 3000 वर्गफुट के भूखंड पर अवैध अपार्टमेंट का निर्माण किया जा रहा था, जिसे विधिक कोर्ट के आदेशानुसार सील कर दिया गया। अवैध निर्माण न केवल शहर की योजना और सौंदर्य को प्रभावित करते हैं, बल्कि यह कानून का भी उल्लंघन है। मगर इससे जन-मानस का जीवन भी प्रभावित हो रहा है। उम्मीद है कि सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य करेगी।
Read more: Ballia News: स्कूली बच्चों से भरी पिकअप खड़े ट्रक से टकराई, दो छात्रों की मौत, 10 घायल