Lucknow: हरमिलाप टावर हादसे के बाद LDA की बड़ी कार्रवाई, Gomti Nagar में 6 व्यावसायिक इमारतें की सील

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Lucknow LDA

Lucknow News: हरमिलाप टावर के ढहने के बाद एलडीए ने मानचित्र के विपरीत बनीं बिल्डिंगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को गोमती नगर में एलडीए ने पुलिस बल के साथ मिलकर एक बड़ा अभियान चलाया और मानचित्र के नियमों का उल्लंघन करने वाली 6 व्यावसायिक इमारतों को सील कर दिया। एलडीए टीम ने गोमती नगर के विभिन्न खंडों में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की। विराम खंड में शिवेन्द्र बहादुर सिंह द्वारा किए जा रहे व्यवसायिक निर्माण और विशाल खंड में केशव साहू द्वारा बनाई जा रही बिल्डिंग को सील किया गया। इसके अलावा, शेखर व्यू इन्फ्रा प्रालि के डायरेक्टर संदीप बंसल द्वारा 450 वर्गमीटर में किए जा रहे निर्माण को भी सील किया गया।

Read more: Bangladesh में हिंदू समुदाय के खिलाफ नया तुगलकी फरमान, अजान के समय हिंदू पूजा-पाठ पर प्रतिबंध

कैफे डे-लेइला और अन्य भी हुई बंद

विकास खंड में अहमद जमाल द्वारा संचालित बहुमंजिला इमारत में स्थित कैफे डे-लेइला रेस्त्रां का संचालन भी नियमों के विपरीत था, जिसके चलते इसे भी सील कर दिया गया। इसी तरह विवेक खंड में नितेश सिंह द्वारा की जा रही कोचिंग क्लासेज और अन्य व्यावसायिक गतिविधियों के लिए बनाई गई बिल्डिंग को भी सील किया गया। विजय खंड में विजय कृष्ण सक्सेना द्वारा बनाए गए 300 वर्गमीटर क्षेत्रफल में स्थित भवन को निजी बैंक के संचालन के लिए उपयोग में लाया जा रहा था, जिसे भी सील कर दिया गया।

Read more: PM Modi: पारंपरिक मराठी अंदाज में चीफ जस्टिस के आवास पहुंचे PM मोदी, करी गणपति बप्पा की पूजा-अर्चना

एलडीए की कार्रवाई का कारण

जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि यह कार्रवाई एलडीए द्वारा प्राधिकरण से स्वीकृत मानचित्र के विपरीत निर्माण करने के कारण की गई है। उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

Read more: Indore: हैवानियत की हद पार!लेफ्टिनेंट कर्नल को बंधक बनाकर साथी महिला के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म

क्या था हरमिलाप टॉवर हादसा?

कुछ दिन पहले लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित हरमिलाप टावर अचानक ढह गया, जिससे चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी। इस तीन मंजिला इमारत के गिरने से एक कारोबारी समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए थे। घायलों में से पांच की हालत गंभीर बताई जा रही थी और उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया था। इस हादसे ने निर्माण मानकों की अनदेखी के गंभीर परिणामों को उजागर किया है, और एलडीए की यह कार्रवाई ऐसे हादसों को रोकने के लिए की जा रही है।

Read more: सूरत के बाद Karnataka बना हिंसा का केंद्र! गणेश विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी और आगजनी से तनावपूर्ण हुआ माहौल

Share This Article
Exit mobile version