Lucknow Bulldozer Action: लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने कैसरबाग इलाके में शुभम सिनेमा (Shubham Cinema) के पास स्थित अवैध निर्माण पर कड़ा एक्शन लिया। एलडीए की टीम ने भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंचकर इस बेशकीमती जमीन पर बने अवैध दो मंजिला शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। यह कार्रवाई इस कॉम्प्लेक्स के बिना नक्शा पास करवाए निर्माण की सूचना मिलने के बाद की गई।
नक्शा पास न होने के बावजूद जारी था निर्माण
मिली जानकारी के अनुसार, इस शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण मलिहाबाद के बिल्डर अरमान बशीर द्वारा किया जा रहा था। आरोप है कि इस निर्माण के लिए एलडीए से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था, बावजूद इसके निर्माण कार्य बिना किसी रुकावट के चल रहा था। निर्माण के दौरान बेसमेंट खोदकर दो मंजिला कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया गया था, और इसे पांच मंजिला तक बनाए जाने की योजना थी।
जालसाजी से किया गया था कब्जा
एलडीए की जांच में यह भी सामने आया कि इस बेशकीमती जमीन पर जालसाजी से कब्जा किया गया था। इसके बाद एलडीए ने पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद निर्माण कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। शनिवार को एलडीए की टीम ने मौके पर पहुंचकर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। यह निर्माण न तो एलडीए से पास था और न ही इसका बिजली कनेक्शन वैध था, फिर भी कार्य जारी था।
एलडीए का अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान जारी

एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है। लखनऊ में पिछले कुछ समय से एलडीए ने अवैध निर्माणों के खिलाफ वृहद स्तर पर अभियान चला रखा है। अब तक कई अवैध निर्माणों को या तो ध्वस्त किया गया है या फिर उन्हें सील किया गया है। एलडीए की यह कार्रवाई यह स्पष्ट करती है कि भविष्य में किसी भी अवैध निर्माण को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा।
Read more: UP By Election: “माफिया का प्रोडक्शन हाउस है सपा…” फूलपुर में गरजे CM योगी
एलडीए की सख्त चेतावनी
एलडीए ने नागरिकों और बिल्डरों को चेतावनी दी है कि वे अपने निर्माण कार्यों के लिए एलडीए से स्वीकृत नक्शा प्राप्त किए बिना कोई कार्य न करें। एलडीए अब ऐसे निर्माणों पर सख्ती से कार्रवाई करेगा, जिससे शहर में अवैध निर्माणों की रोकथाम की जा सके और शहरी योजनाओं का सही तरीके से क्रियान्वयन हो सके।