Lucknow: ‘2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा’ विपक्ष पर जमकर गरजे CM Yogi

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
cm yogi

Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को विधानसभा में पूरे में रौ नजर आए। अनुपूरक बजट पर बोलते हुए उन्होंने कांग्रेस और सपा के इंडी गठबंधन पर करारा हमला बोला। सीएम योगी ने इंडी गठबंधन के खटाखट स्कीम पर बोलते हुए प्रश्र किया कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया? उन्होंने भाजपा और एनडीए के अपने सहयोगी विधायकों से कहा कि आप सब जनता-जनार्दन के बीच जाइए और उनसे पूछिए कि एक लाख का बॉन्ड कहां गया, कौन खा गया और उसे खाने वाले लोग कौन हैं। सीएम योगी ने आगे कहा कि 2027 में खटाखट नहीं, कांग्रेस और सपा का सफाचट होगा।

Read More: UP Monsoon Session 2024: प्रदेश के ऊर्जा इन्फ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धियों और भविष्य के प्लान को CM Yogi ने सदन में रखा

सीएण योगी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया

सीएण योगी ने विपक्ष को आड़े हाथ लिया

सीएम योगी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और सपा द्वारा फैलाए गए संविधान खत्म करने के झूठ पर भी विपक्ष आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि संविधान का गला घोटने वाले कौन लोग थे? विपक्ष के लोग कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार आएंगे तो संविधान खत्म कर देंगे। प्रधानमंत्री मोदी 10 वर्ष से सत्ता में हैं, क्या संविधान खत्म हुआ, नहीं! बल्कि प्रधानमंत्री मोदी के रहते संविधान और मजबूत हुआ है। सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का सम्मान जितना प्रधानमंत्री मोदी ने किया, उतना किसी ने नहीं किया।

Read More: Lucknow:’अपराधियों की सूची मेरे पास…इनके लिए बुलेट ट्रेन चलाएंगे’ महिला से हुई बदसलूकी पर CM योगी का फरमान

पीएम मोदी की सराहना की

पीएम मोदी की सराहना की

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने बाबा साहब के पंच तीर्थों का निर्माण कराया। मध्य प्रदेश के महू में स्थित उनकी जन्मस्थली पर भव्य स्मारक हो या इंग्लैंड के जिस मकान से बाबा साहब अम्बेडकर ने उच्च शिक्षा अर्जित की थी, इंडिया हाउस के रुप में उसे प्रधानमंत्री मोदी ने स्थापित किया। सीएम योगी ने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने दिल्ली के जिस मकान में रहते हुए अपना सार्वजनिक जीवन व्यतीत किया था, प्रधानमंत्री मोदी ने उसे भी स्मारक बनाया। नागपुर में जिस स्थल पर बाबा साहब ने बौद्ध दीक्षा प्राप्त की थी, उसे भी प्रधानमंत्री मोदी ने ही स्मारक बनाया।

Read More: New Parliament Roof Leakage: संसद भवन में पानी टपकने को लेकर विपक्ष ने उठाए सवाल..CPWD ने जारी किया बयान

‘प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अफवाह फैलाने का कार्य किया’

'प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अफवाह फैलाने का कार्य किया'

सीएम योगी ने कहा कि मुंबई में स्थित बाबा साहब अम्बेडकर की चैत्य भूमि पर स्मारक बनाने का कार्य प्रधानमंत्री मोदी और महाराष्ट्र की भाजपा की सरकार ने किया। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी के बारे में अफवाह फैलाने का कार्य किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीम राव अंबेडकर को हराने वाली कांग्रेस जनता को गुमराह कर रही है।

Read More: पूर्व ट्रेनी IAS Puja Khedkar को कोर्ट से बड़ा झटका, अग्रिम जमानत की अर्जी खारिज

Share This Article
Exit mobile version