Lucknow Heavy Rain: लखनऊ में शनिवार सुबह 8:30 बजे से अगले दिन सुबह 8:30 बजे तक 8 घंटे तक लगातार बारिश हुई, जिससे शहर की सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया। जलभराव के कारण कई वाहन खराब हो गए और लोगों को गाड़ियां धक्का दे-देकर पानी से बाहर निकालनी पड़ी। पूरे दिन आसमान में घने काले बादल छाए रहे और सूरज नहीं दिखा, जिससे मौसम मद्धम अंधेरा रहा।
जलभराव से कई इलाकों में परेशानी, पेड़ भी गिरे
इंदिरानगर, गोमतीनगर, चिनहट, सुशांत गोल्फ सिटी, अहिमामऊ, सरोजनी नगर, मलिहाबाद जैसे कई इलाकों में जलभराव ने जनजीवन प्रभावित किया। गोमतीनगर के एक रेस्टोरेंट में भी पानी घुस गया। भारी बारिश और तेज हवा के चलते गोमतीनगर और पीजीआई के आसपास पेड़ गिर गए, हालांकि किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
बिजली गुल, ट्रिपिंग और अन्य समस्याएं
बारिश के कारण आलमबाग, चिनहट, सरोजनी नगर और अमीनाबाद में बिजली गुल हो गई, वहीं इंदिरानगर में ट्रिपिंग की समस्या सामने आई। इस वजह से कई जगहों पर लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौसम विभाग ने भारी बारिश के साथ 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग का अलर्ट और तापमान का हाल
मौसम विभाग ने लखनऊ और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27.1 डिग्री दर्ज किया गया। आर्द्रता अधिकतम 94 फीसदी और न्यूनतम 79 फीसदी रही, जिससे बारिश के बाद मौसम सुहाना और ठंडा महसूस हुआ।
बारिश के बीच युवा भी दिखे वेटलैंड और इंदिरा डैम पर
बारिश के बावजूद मौसम का मिजाज कुछ ऐसा रहा कि शहर के कई युवा वेटलैंड और इंदिरा डैम जैसे स्थलों पर पहुंचे और मस्ती करते नजर आए। लगातार हो रही बारिश ने शहर का वातावरण ठंडा कर दिया है, जिससे बाहर निकलना भी एक सुखद अनुभव बन गया।लखनऊ में शनिवार को हुई आठ घंटे की भारी बारिश ने शहर के कई हिस्सों में जलभराव और पेड़ों के गिरने जैसी समस्याएं पैदा कर दीं, जिससे स्थानीय लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ा। बिजली कटौती और ट्रिपिंग ने परेशानी बढ़ाई, लेकिन मौसम विभाग के अलर्ट से लोग सतर्क भी रहे। ऐसे मौसम में सुरक्षित रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की आवश्यकता है।
Read More : UP Heavy Rain: UP में मूसलाधार बारिश का कहर, नदियां उफान पर, कई शहर जलमग्न