Lucknow News: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी के सरस्वतीपुरम स्थित जीआरएस मेमोरियल स्कूल (GRS Memorial School) में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक घटना घटी। स्कूल के पूर्व ड्राइवर लालता प्रसाद यादव (50) ने स्कूल वैन में आग लगा दी और फिर खुद फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार, उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है, जिसमें उसने स्कूल प्रबंधन पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। यह घटना सुबह पांच बजे की है, जब लालता प्रसाद ने स्कूल परिसर में खड़ी वैन में आग लगा दी।
आसपास के लोगों ने जब परिसर से धुआं निकलते देखा तो उन्होंने फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक दो कार समेत तीन वाहन जलकर राख हो चुके थे। इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और लालता का शव स्कूल के हॉस्टल की छत की रेलिंग से लटका हुआ पाया।
Read more: Lucknow News: लखनऊ के शहीद पथ पर पलटी स्कूल वैन, आधा दर्जन घायल, एक की हालत नाजुक
सुसाइड नोट में हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि लालता प्रसाद के पास से मिले सुसाइड नोट में स्कूल मैनेजर दुर्गेश कुमार और रविंद्र कुमार पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया गया है। लालता की पत्नी मीरा ने आरोप लगाया कि उसके पति को प्रताड़ित किया गया और उसकी हत्या की गई है। उन्होंने पुलिस से इस मामले की विस्तृत जांच की मांग की है।
Read more: SC ने Manish Sisodia को दी जमानत, भावुक हो गयी आतिशी…संजय सिंह बोले- ’17 महीने का हिसाब कौन देगा?’
तीन महीने पहले नौकरी से निकाला गया
स्कूल मैनेजर रविंद्र कुमार ने बताया कि लालता प्रसाद शराब का आदी था और नशे की हालत में गाली-गलौज करता था। उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती भी कराया गया था, लेकिन ठीक होने के बाद वह फिर से शराब पीने लगा और गाली-गलौज तथा मारपीट करने लगा। इसी कारण उसे तीन महीने पहले नौकरी से हटा दिया गया और परिसर में रहने का कमरा भी खाली करा लिया गया था।
Read more: सुप्रीम कोर्ट से Amritpal Singh को मिली बड़ी राहत, सांसदी के खिलाफ दायर याचिका खारिज
पत्नी ने लगाया आरोप, नहीं देते थे तनख्वाह
लालता की पत्नी मीरा ने आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन ने उसके पति को दो महीने का वेतन नहीं दिया था और नौकरी से निकालने के बाद भी उससे काम लिया जा रहा था। मीरा ने यह भी आरोप लगाया कि घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे से छेड़छाड़ की गई है, ताकि सुसाइड या हत्या की घटना रिकॉर्ड न हो सके। उन्होंने कहा कि वहां दर्जनों कुर्सियां और मेज रखी थीं, जिससे साफ होता है कि किसी ने कैमरे से छेड़छाड़ की है। परिवार ने इस घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है और न्याय की मांग की है।
Read more: Wakf Amendment Bill: लोकसभा में गरमाई सियासत, भाजपा नेता Smriti Irani ने विपक्ष पर किया तीखा प्रहार
पुलिस की जांच जारी
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी कुमार मिश्रा ने बताया कि मीरा की तहरीर पर दुर्गेश कुमार और रविंद्र कुमार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की जाएगी। परिवार कहना है कि जानबूझकर प्रताड़ित किया गया और उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया। परिवार ने इस मामले में सीबीआई जांच की भी मांग की है ताकि सच्चाई सामने आ सके।