Lucknow: केकेसी चौराहे पर बस ने तीन लोगों को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने बस चालक की करी पिटाई

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Lucknow News: देर शाम लखनऊ से एक हृदय विदारक घटना सामने आयी है। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के चारबाग स्थित केलेसी चौराहे के पास मंगलवार देर शाम एक तेज रफ्तार बस ने तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे एक व्यक्ति की मौका-ए-वारदात पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना से गुस्साए लोगों ने बस चालक को पीटना शुरू कर दिया और बस में भी तोड़फोड़ कर दी।

Read more: Hathras Stampede: 124 की मौत, सैकड़ों घायल, पुलिस ने भोले बाबा का लगाया पता

घटना का विवरण

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की देर शाम केलेसी चौराहे के पास मोटर साइकिल की दुकान पर काम करने वाले वाहिद उर्फ पप्पू दुकान बंद कर घर जा रहे थे। उनके साथ पास में रहने वाले मोहित उर्फ बड्या और एक अज्ञात व्यक्ति भी थे। इसी बीच चारबाग की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में लालबाग निवासी वाहिद उर्फ पप्पू (45) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मोहित और एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

Read more: Hathras Stampede: सबूत छिपाने के लिए बाबा के सेवकों ने चप्पलों को खेतों में फेका

भीड़ का आक्रोश

इस हादसे के बाद, घटनास्थल पर मौजूद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने बस चालक को बस से नीचे खींच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद भीड़ ने बस पर पथराव कर उसके शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से बस चालक को भीड़ से छुड़ाया और उसे अपने साथ थाने ले गई। साथ ही बस को भी घटनास्थल से हटाया गया।

Read more: Rahul Gandhi के हिंदू बयान पर भाजपा का हंगामा, दिल्ली में होगा जोरदार प्रदर्शन

यातायात हुआ बाधित

इस हादसे के चलते स्टेशन रोड पर करीब एक घंटे तक भारी जाम लगा रहा। पुलिस को यातायात सुचारू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। तकरीबन घंटे भर की मशक्कत के बाद सड़क पर आवागमन सुचारू रुप से हो सका। पुलिस का कहना है कि पीड़ितों के परिवारवालों से तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Read more: Hathras stampede: भोले बाबा के सत्संग में मची अफरातफरी से 121 की मौत, सुप्रीम कोर्ट पंहुचा मामला

पुलिस की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे कानून अपने हाथ में न लें और घटना की जांच और दोषियों पर कार्रवाई का भरोसा रखें। इस मामले में दोषी पाए जाने पर बस चालक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। लखनऊ में हुए इस हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है ताकि दोषियों को सजा मिल सके और पीड़ितों को न्याय।

Read more: 80 हजार की सत्संग में अनुमति..करीब ढाई लाख लोग जुटने का दावा..FIR में ‘भोले बाबा’ का नाम नहीं

Share This Article
Exit mobile version