Lucknow Building Collapse: पूरी रात जारी रहा रेस्क्यू , हादसे में बिल्डिंग मालिक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या की FIR हुई दर्ज

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Lucknow Building Collapse

Lucknow Building Collapse: ट्रांसपोर्टनगर में शनिवार शाम को हुए भयंकर हादसे के बाद, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें मलबे में फंसे लोगों को बचाने के प्रयास में दिन-रात लगी हुई हैं। शहीद पथ के किनारे स्थित हरमिलाप टॉवर का आधा हिस्सा अचानक ढह गया, जिसके परिणामस्वरूप आठ लोगों की मौत हो गई और 28 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे के बाद से रेस्क्यू ऑपरेशन निरंतर चल रहा है, और मलबे में अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Read more: Lucknow Building Collapse: ताश के पत्तों की तरह ढह गयी थी इमारत, आठ की मौत, घायलों को भेजा गया लोकबंधु

हरमिलाप टॉवर के मालिक पर एफआईआर दर्ज

पुलिस ने इस घटना के संदर्भ में हरमिलाप टॉवर के मालिक राकेश सिंघल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है। यह एफआईआर चौकी इंचार्ज की तहरीर पर की गई है। टॉवर के निर्माण में कथित अनियमितताओं और सुरक्षा मानकों की कमी की जांच की जा रही है, और यह एफआईआर इस मामले में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

Read more: Ayodhya News: रात के अंधेरे में दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, परिजनों ने मिलने से किया इंकार

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लिया घायलों का हालचाल

इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज घायलों की स्थिति का जायजा लेने के लिए लोकबंधु अस्पताल पहुंचने वाले हैं। मुख्यमंत्री का यह दौरा घटना की गंभीरता को दर्शाता है और राहत-बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए प्रशासनिक स्तर पर निर्देशित किया गया है। केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह ने भी लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार से फोन पर वार्ता कर घटना की जानकारी ली और घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

Read more: Manipur में CM एन.बीरेन सिंह दे सकते हैं इस्तीफा!राज्य में फिर शुरु हुई हिंसा के बीच राज्यपाल से की मुलाकात

हादसे का विवरण

शहीद पथ पर स्थित तीन मंजिला हरमिलाप टॉवर शनिवार शाम को तेज बारिश के दौरान अचानक ढह गया। इस हादसे में कारोबारी जसमीत साहनी समेत आठ लोगों की मौत हो गई और 24 अन्य लोग मलबे में दब गए थे। इन सभी घायलों को राजधानी के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज ट्रामा सेंटर में चल रहा है। राहत और बचाव कार्य के दौरान काफी मलबा हटाया गया है और कई दबी गाड़ियों को भी बाहर निकाला गया है।

Read more: Bihar के बक्सर में बड़ा ट्रेन हादसा, चलते-चलते ट्रेन दो भागों में बटी, रेलवे विभाग में मचा हड़कंप

पूरी रात जारी रहा रेस्क्यू

हादसे के बाद, पुलिस, दमकल विभाग, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत और बचाव कार्य में दिन-रात जुटी हैं। पूरी रात मलबे को हटाने का काम जारी रहा, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही और लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। मलबे में दबे लोगों की संख्या को लेकर कई अनुमान लगाए जा रहे हैं, और प्रशासन की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि सभी को सुरक्षित निकाला जा सके।

Read more: Kasganj महिला वकील की हत्या के मामले में चार आरोपी गिरफ्तार, लोगों ने प्रशासन पर दबाव में काम करने का लगाया आरोप

राकेश सिंघल ने कराया था टॉवर का निर्माण

हरमिलाप टॉवर का निर्माण आशियाना निवासी राकेश सिंघल ने किया था, जिसमें ग्राउंड फ्लोर पर मोबिल ऑयल का गोदाम था, जो जसमीत साहनी का था। पहली मंजिल पर मनचंदा का गिफ्ट सेंटर स्थित था और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। तेज बारिश के दौरान शनिवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अचानक बिल्डिंग ढह गई, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया।

Read more: Ajit Doval का रूस दौरा; क्या भारत की पहल से थम जाएगी Russia-Ukraine की जंग? जानें- क्या है प्लान

Share This Article
Exit mobile version