Lucknow Accident News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में शनिवार सुबह किसान पथ पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पीजीआई क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर में सड़क किनारे सफाई कर रहीं दो महिलाओं को एक तेज रफ्तार ट्रक ने कुचल दिया। यह ट्रक पहले एनएचएआई की गाड़ी को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित हो गया और फिर महिलाओं को रौंदता चला गया। हादसे में मोहनलालगंज के शिवढरा गांव निवासी रजनी (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि संगीता नाम की महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल महिला और ट्रक ड्राइवर ट्रामा सेंटर में भर्ती

आपको बता दे कि, हादसे के बाद मौके पर पहुंची पीजीआई पुलिस ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया। संगीता और घायल ट्रक ड्राइवर को तत्काल एम्बुलेंस से एपेक्स ट्रामा सेंटर भिजवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार सिंह ने जानकारी दी कि हादसे में शामिल ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।
मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों का हंगामा
दुर्घटना के बाद मृतक रजनी के परिवार के लोग और स्थानीय नागरिक आक्रोशित हो गए और घटनास्थल पर हंगामा करने लगे। पुलिसकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया और स्थिति को शांत किया। हादसे को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है और ट्रकों की तेज़ रफ्तार व लापरवाही पर सवाल उठ रहे हैं।
बाराबंकी में दो बाइकों की टक्कर में युवक की मौत
इसी तरह की एक अन्य सड़क दुर्घटना बाराबंकी जिले में बीती रात हुई। यहां दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा रामनगर थाना क्षेत्र के पुराने हाईवे स्थित एक फैक्ट्री के पास हुआ। मोबीन (25), निवासी बड़नपुर, अपने घर से खाना लेकर रामनगर सीएचसी जा रहे थे, तभी सामने से आ रही प्रदीप वर्मा (24), निवासी पखरपुर, बहराइच की बाइक से उनकी भिड़ंत हो गई।
इलाज के दौरान मोबीन की मौत
घायलों को पहले रामनगर सीएचसी, फिर जिला अस्पताल और अंत में लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। मोबीन को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शुरुआत में परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे, लेकिन ग्रामीणों के समझाने पर राजी हो गए। शनिवार सुबह पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रदीप वर्मा का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
इन दो हादसों ने फिर एक बार सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी को उजागर कर दिया है। लखनऊ और बाराबंकी में हुई इन घटनाओं में दो लोगों की जान चली गई और कई घायल हुए हैं। प्रशासन को चाहिए कि सड़कों पर निगरानी और नियमों के पालन को सख्ती से लागू करे ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।
Read more: Lucknow News:4 साल की बच्ची से स्कूल वैन चालक ने की दरिंदगी, धमकी देकर दबाने की कोशिश