LSG vs PBKS: नवाबों की नगरी लखनऊ में आज लखनऊ सुपरजाएंट्स और पंजाब किंग्स के बीच घमासान होने जा रहा है.साथ ही इस मैच में IPL इतिहास के दो सबसे महंगे कप्तानों के बीच की जंग भी होने वाली है.एक तरफ रिषभ पंत 27 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के सबसे मंहगे कप्तान हैं.वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर 26.75 करोड़ के साथ आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे महंगे कप्तान हैं.
शार्दुल और पूरन ने बढ़ाया लय

दोनों टीमें अपना पिछला मैच जीतकर आ रही हैं. लखनऊ ने जहां पिछले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को एक तरफा हराया था वहीं दूसरी तरफ पंजाब ने भी पहले मैच में गुजरात टाइटंस को मात दी थी. हालांकि लखनऊ एक रोमांचक मैच में दिल्ली से हार भी चुकी है… लेकिन लखनऊ की टीम अच्छे लय में है. खासकर निकोलस पूरन और मिचेल मार्श ज़बरदस्त फॉर्म में हैं. वहीं बॉलिंग में मोहसिन खान के रिप्लेसमेंट के रूप में आए शार्दुल ठाकुर ने अलग ही गदर काट रखा है.
पंजाब के श्रेयस और शशांक का जबरदस्त प्रदर्शन
बता दें कि शार्दुल ठाकुर ने 2 मैचों में लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए हैं. बात करें पंजाब की तो उनकी तरफ से कप्तान श्रेयस अय्यर जबरदस्त फॉर्म में हैं उन्होंने पिछले मैच में 97 रनों की नाबाद पारी खेली थी और शशांक सिंह ने भी पिछले मैच में शानदार फिनिश देते हुए 16 गेंदों में 44 रन बनाए थे.जबरदस्त बल्लेबाजों की इस जंग में कौन बाजी मारता है ये देखने वाली बात होगी.
लखनऊ का पंजाब पर दबदबा

बात करें लखनऊ में खेले गए मैचों की तो अब तक यहां आईपीएल के 14 मैच खेले गए हैं जिसमें से 7 ही लखनऊ ने जीते हैं, 6 हारे हैं और एक मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है, जबकि पंजाब ने यहां खेले गए दो मैचों में 1 में जीत हासिल की है जबकि 1 में उसे हार का सामना करना पड़ा था.लखनऊ और पंजाब के बीच खेले गए मैचों की बात करें तो अब तक 4 मैचों में लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है.
पिच पर किसकी चलेगी, गेंदबाजों या बल्लेबाजों की धूम?

लखनऊ ने 4 मैचों में 3 में जीत हासिल की है जबकि पंजाब केवल एक ही जीत पाया है लेकिन ये साल अलग है. टीमें भी काफी हद तक अलग हैं और कप्तान भी अलग हैं.ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि विस्फोटक बल्लेबाजों की इस जंग में कौन बाजी मारता है. देखने वाली बात ये भी होगी कि लखनऊ की पिच जो आम तौर पर लो स्कोरिंग के लिए जानी जाती है उस पर गेंदबाजों की मौज होने वाली है या फिर बल्लेबाज एक बार फिर कहर मचाने वाले हैं.
Read More: IPL 2025 MI vs KKR: डे मुंबई की दमदार वापसी… कोलकाता नाइट राइडर्स को 8 विकेट से हराया, पहली जीत दर्ज