LS चुनाव से पहले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को फटकार,सरकार जल्द ला सकती है कानून!

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Social Media News:आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गूगल और फेसबुक के कामकाज को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है.आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने गूगल, फेसबुक, मेटा, अमेजॉन और माइक्रोसॉफ्ट से उनसे अपनी जिम्मेदारी निभाने को लेकर कहा कि,ऐसा नहीं चलेगा कि सोशल प्लेटफॉर्म पर कुछ भी पोस्ट होता रहे,कंपनियों को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी,सोशल प्लेटफॉर्म पर जो भी गलत कंटेंट पोस्ट होते हैं,वे उनकी जिम्मेदारी ले और लोकतंत्र,समाज को नुकसान पहुंचाने वाली गलत सूचनाओं पर लगाम लगाने के लिए तकनीकी और व्यवसायिक समाधान तैयार करें.सरकार डीपफेक और गलत न्यूज से निपटने के लिए एक सुविचारित कानूनी ढांचे को चुनाव के बाद अंतिम रूप देगी।

Read More:‘आजमगढ़ आज विकास का नया अध्याय लिख रहा’PM Modi की यूपी से हुंकार

सोशल मीडिया के लिए बनेगा कानून-अश्विनी वैष्णव

आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया पर कानून बनाने की बात पर कहा कि,अब सोशल मीडिया कंपनियों का ढीला रवैया नहीं चलेगा.उनके प्लेटफॉर्म पर क्या पब्लिश हो रहा है, वो उनकी जिम्मेदारी होगी गलत सूचनाओं और खबरों का मुकाबला करने के लिए टेक्नोलॉजी समाधान खोजने होंगे,जिससे समाज और लोकतंत्र को नुकसान ना हो.सरकार डीपफेक और फेक न्यूज से निपटने के लिए कानूनी ढांचे को लोकसभा चुनाव के बाद लागू करेगी।

Read More:लालू के करीबी Subhash Yadav ईडी की गिरफ्त में,छापेमारी में 2 करोड़ कैश जब्त

फेक न्यूज और डीपफेक पर होगा जीरो टॉलरेंस-केंद्रीय मंत्री

आईटी मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने फेक न्यूज और डीपफेक के बारे मे बात करते हुए कहा कि,सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली फेक न्यूज और डीपफेक जीरो टॉलरेंस लागू किया जाएगा साथ ही एआई मॉडल को बनाने के लिए अब सरकार की परमिशन लेनी होगी.आपको बता दें कि,अभी करीब 2 हफ्ते पहले ही Google के जेमिनी एआई टूल ने पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर गलत न्यूज पब्लिश की थी।आपको पता ही होगा कि,कुछ दिनों बाद ही भारत में चुनाव होने वाले हैं ऐसे में एआई टूल और डीपफेक के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.जिसको ध्यान मे रखते हुए सरकार सतर्क हो गई है, जिससे भ्रामक खबरों से चुनाव को प्रभावित न किया जा सके।

Share This Article
Exit mobile version