Bihar Politics: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों को देखते हुए इस साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में बीजेपी को लेकर अक बड़ा बयान दिया है।राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार में बीजेपी की सरकार आने के सवाल पर कहा,बिहार में हमारे रहते बीजेपी सत्ता में नहीं आ सकती।
Read More: Gaya News:गया में जदयू नेता की हत्या, क्षेत्र में तनाव और पुलिस की सक्रियता
बिहार में चुनाव पर लालू यादव का BJP पर निशाना

दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल की करारी हार को लेकर जब पत्रकारों ने सवाल किया कि,जिस तरह से दिल्ली में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है तो क्या बिहार में भी इसका असर दिखाई पड़ेगा जिसके जवाब में लालू यादव ने कहा,बिहार में भाजपा को जनता पहचान चुकी और वैसे भी मेरे रहते बिहार में भाजपा की सरकार बनने की कोई संभावना नहीं है।
मेरे रहते बिहार में BJP की सरकार नहीं आ सकती-लालू यादव

लालू प्रसाद यादव के इस बयान पर अब बीजेपी के नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरु हो गई है।बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं जिसको लेकर राज्य में अभी से सियासी बयानबाजी का दौर शुरु हो गया है।लालू प्रसाद यादव के इस बयान जिसमें उन्होंने कहा कि,उनके रहते बिहार में बीजेपी सत्ता में नहीं आ सकती।
BJP अध्यक्ष का लालू यादव पर पलटवार

इस पर पलटवार करते हुए बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि,बिहार में लालू यादव की राजनीति समाप्त हो चुकी है उनके बारे में बिहार की जनता सोच रही है कि वे परिवार से ऊपर उठकर कुछ नहीं सोचते हैं सामाजिक न्याय की बात करने वाला नेता आज पारिवारिक न्याय में पड़ गया है।लालू यादव के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने कहा,लालू जी रहेंगे या नहीं लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार आनी तय है।
आपका रहना जरुरी नहीं है-विजय सिन्हा

विजय सिन्हा ने कहा,आपका रहना जरुरी नहीं है आपने बिहारी शब्द को गाली बना दिया है जातीय द्वेष फैलाकर आपने भाई-भाई को लड़ाने का काम किया है इसलिए आपके जैसे लोगों के रहने की अब कोई जरुरत नहीं है।बिहार सरकार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने लालू यादव के बयान पर पलटवार पर कहा कि,विपक्ष के नेता का काम ही विरोधाभासी बयान देते रहना है नीतीश कुमार हमेशा वंशवाद की राजनीति से दूर रहे हैं और कभी अपने परिवार को राजनीति में नहीं लाए।मुख्यमंत्री का सबसे बड़ा राजनीतिक विजन बिहार का विकास करना है दूसरी ओर हर राजनीतिक दल के नेता अपने-अपने परिवार को आगे बढ़ाने में लगे हैं नीतीश कुमार के लिए पूरा बिहार उनका परिवार है।