Los Angeles: अमेरिका में आज से 12 देशों के नागरिकों के प्रवेश पर रोक के साथ ही 7 देशों के नागरिकों पर आंशिक रोक भी लागू हो गई है। जबकि नए प्रतिबंध के खत्म होने की कोई तारीख तय नहीं है। अमेरिका में आज से 12 देशों के नागरिकों के प्रवेश पर लगी पाबंदी सोमवार आधी रात के बाद लागू हो गई है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 4 जून को इसे लेकर एक आदेश जारी किया था,जिसके बाद आज रात से यह लागू हो गया है।
अमेरिका ने 12 देशों के नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका की ओर से ये प्रतिबंध अफगानिस्तान, म्यांमार, चाड, कांगो गणराज्य, इक्वेटोरियल गिनी, इरिट्रिया, हैती, ईरान, लीबिया, सोमालिया, सूडान और यमन के नागरिकों पर लगाया गया है जो अमेरिका में अब प्रवेश नहीं कर सकेंगे।12 देशों के अलावा 7 देशों के नागरिकों पर आज से आंशिक रोक भी लागू हुई है।बुरुंडी, क्यूबा, लाओस, सिएरा लियोन, टोगो, तुर्कमेनिस्तान और वेनेजुएला में यह आंशिक रोक लागू है।
राष्ट्रीय सुरक्षा के कारणों से लगाया प्रतिबंध
ये इमिग्रेशन और नॉन-इमिग्रेशन दोनों तरह के वीजा पर लागू हो गई है।नए प्रतिबंध के खत्म होने की कोई तारीख तय नहीं है।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल की एक खास नीति को पुनर्जीवित करने और उसका विस्तार करने में राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला दिया था,जिसका प्रभाव मुख्य रूप से अफ्रीका और मिडिल ईस्ट के लोगों पर पड़ेगा।
छापेमारी के बाद लॉस एंजिल्स में तनावपूर्ण हालात
वहीं लॉस एंजिल्स में प्रदर्शन और हालात को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद नेशनल गार्ड्स लॉस एंजिल्स पहुंचे हैं और भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं।अमेरिका के लॉस एंजिल्स में अवैध प्रवासियों के खिलाफ की गई छापेमारी की कार्रवाई के बाद हुए प्रदर्शनों से वहां हालात तनावपूर्ण हैं।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश के बाद नेशनल गार्ड्स लॉस एंजिल्स पहुंचे।लॉस एंजिल्स डाउनटाउन पहुंचने के कुछ घंटों बाद ही नेशनल गार्ड्स का प्रदर्शनकारियों के साथ टकराव हुआ।
प्रदर्शन स्थल पर नेशनल गार्ड्स की तैनाती
नेशनल गार्ड्स ने संघीय परिसर के बाहर बढ़ती भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे हैं।गार्ड्स का प्रदर्शनकारियों के साथ यह टकराव लॉस एंजिल्स के डाउनटाउन में मेट्रोपॉलिटन डिटेंशन सेंटर के सामने हुआ।कैलिफोर्निया के गवर्नर गैविन न्यूसम ने ट्रम्प प्रशासन से लॉस एंजिल्स काउंटी में सैनिकों की गैरकानूनी तैनाती को रद्द करने को कहा है।डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों ने कहा कि,ट्रंप अपने फैसलों से तनाव बढ़ाने का काम कर रहे हैं।
Read more: IRFC Share Price:IRFC शेयर पर बनी रहेगी तेजी? जानिए मार्केट एक्सपर्ट का सुझाव