‘22 जनवरी को Ayodhya नहीं आएंगे भगवान राम’प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ये क्या बोल गए तेज प्रताप?

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Ram Mandir: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर अब तैयारियां अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को राल लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे जिसमें देश और विदेश की कई नामचीन हस्तियों के अलावा बॉलीवुड से लेकर बड़े उद्योगपति भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.तो वहीं दूसरी तरफ प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर राजनीतिक दलों के नेताओं की ओर से लगातार बयानबाजी की जा रही है.विपक्षी दल कांग्रेस के अलावा कई अन्य राजनीतिक दलों को भी समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा जा चुका है लेकिन विपक्षी दलों के कई नेता 22 जनवरी को अयोध्या पहुंचने से इनकार कर चुके हैं।

read more: ‘धर्म की आड़ में राजनीति की जा रही’,BSP सुप्रीमो ने BJP पर बोला हमला!

तेज प्रताप यादव का अजीबो-गरीब बयान

इसी कड़ी में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और नीतीश कुमार सरकार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने 22 जनवरी को अयोध्या को लेकर अजीबो-गरीब बयान दिया है.तेज प्रताप यादव ने अपने सपने के बारे में बताते हुए कहा है कि,भगवान राम उनके सपने में आए हैं और उन्होंने उनसे कहा है कि,22 जनवरी को भगवान राम अयोध्या नहीं आएंगे।तेज प्रताप यादव ने कहा कि,कोई जरूरी है कि,श्रीराम 22 तारीख को ही अयोध्या आएंगे?भगवान राम उस दिन नहीं आएंगे वो मेरे सपने में आए थे।

‘हिंदू,मुस्लिम,सिख,ईसाई सब भाई-भाई’

4 शंकराचार्य हैं उनको भी सपना आया है उसी तरह हमको भी सपने में राम जी आए हैं.राम जी ने सपने में हमसे बोला है ई सब ढोंग कर रहा है वो हमको बोले हैं उस दिन वो अयोध्या नहीं आएंगे…तेज प्रताप ने आगे कहा कि,ई लोग धर्म को खंडित कर रहे हैं भारत मां के चार पुत्र हैं-हिंदू,मुस्लिम,सिख और ईसाई…हम सब भाई-भाई हैं अभी भाजपा जो कर रही है भाई-भाई को लड़ाकर तो क्या भारत मां अपना सुखमय जिंदगी जी रही हैं?

आपको बता दें कि,तेज प्रताप यादव इससे पहले भी अपने सपनों का जिक्र कर चुके हैं….इससे पहले तेज प्रताप यादव सपा संरक्षक स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के भी सपने में आने की बात कह चुके हैं. उन्होंने मुलायम सिंह यादव के देहांत के बाद कहा था कि,मुलायम सिंह यादव ने उन्हें साइकिल से ऑफिस जाने की प्रेरणा दी थी।बीते साल तेज प्रताप यादव ने एक वीडियो शेयर कर कहा था कि,वो सपने में महाभारत के युद्ध के दौरान भगवान कृष्ण के रौद्र रुप को देख रहे थे और सपने में वो भगवान के विराट रुप को देखकर चौंक जाते हैं और उठ जाते हैं।

read more: Election 2024: इंडिया गठबंधन को लगा झटका! मायावती ने किया बड़ा ऐलान..

Share This Article
Exit mobile version