भगवान राम पर अभद्र टिप्पणी करने वाले NCP नेता पर भड़के BJP नेता

Mona Jha
By Mona Jha

Jitendra Awhad Statement: 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तेजी से तैयारियां की जा रही हैं। इस दिन भगवान श्री राम मंदिर में विराजमान किए जाएंगे, हर तरफ राम भक्तों की गूंज सुनाई दे रही है, इस बीच लगतार बयानबाजी जारी है, आए दिन एक अलग-अलग पार्टियों द्वारा अटपटा बयान सामने आ रही है , वहीं एक बार फिर से भगवान राम को लेकर एक विवादित बयान सामने आया है, इस बीच अब NCP-शरद पवार गुट के एक नेता ने भगवान राम को लेकर एक विवादित बयान दी है, जिसमें उन्होनें भगवान राम को मांसाहारी बताया है।

Read more : इरा खान की हुई शादी,जानें कौन है आमिर खान का दामाद..

“भगवान राम मांसाहारी थे”..

जैसे जैसे राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का दिन नजदीक आ रहा है,वैसे-वैसे सियासि तेज हो रही है। NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने महाराष्ट्र के शिरडी में एक कार्यक्रम के दौरान एक विवादित बयान दिया, जिसमें उन्होनें कहा कि- “भगवान राम शाकाहारी नहीं थे वह मांसाहारी थे”। इन्होनें आगे कहा कि- “14 साल तक जंगल में रहने वाला व्यक्ति शाकाहारी भोजन खोजने के लिए कहां जाएगा? ये चीज लोगों को सोचनी चाहिए। NCP नेता के इस बयान पर भाजपा ने शिकायत दर्ज करा दी है।”

Read more : पीठ में चाकू घोंपकर की 55 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या..

FIR दर्ज..

बता दें कि इस बयान ने तूल पकड़ लिया है , वहीं बीजेपी नेता ने जितेंद्र आव्हाड के बयान पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराने के बाद कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है, इसके अलावा महाराष्ट्र BJP की ओर से कहा गया है कि – “इस पूरे मामले में पार्टी जितेंद्र आव्हाड के खिलाफ पुलिस में FIR दर्ज कराएगी। जितेंद्र आव्हाड पूर्व में महाराष्ट्र के आवास मंत्री भी रह चुके है।

Read more : राम के चरण जहां-जहां पड़े है,उन्हें तीर्थ स्थल बनाया जाएगा-CM Mohan Yadav

अपने बयान पर सफाई देते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा..

वहीं अपने इस विवादित बयान पर सफाई देते हुए जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि ” मैंने कोई विवादित बयान नहीं दिया है। मैं अपने बयान का कायम हूं। जितेंद्र आव्हाड ने कहा कि श्रीराम को शाकाहारी बनाया जा रहा है, लेकिन क्या उन्होंने वनवास के दौरान मेथी खाई थी, इस देश में 80 फीसदी लोग गैर शाकाहारी और वे राम भक्त हैं। उन्होंने कहा कि हजारों साल पहले, जब कुछ भी विकसित नहीं हुआ था, हर कोई मांसाहारी था। कभी-कभी हमारे मुंह में राम और मन में रावण नहीं रखता।”

Read more : Punjab में 10वीं, 12वीं के बोर्ड एग्जाम इस दिन से..

BJP का पलटवार..

NCP नेता के बयान पर BJP ने पलटवार करते हुए “एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि- ” हिंदू-देवी देवताओं का अपमान करके आपको क्या खुशी मिलती है, पता नहीं, लेकिन ये आपका आचरण दिखाता है, इसके साथ उन्होनें यह भी लिखा कि आपकी इस भाषा को रामभक्त बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version