निजी फाइनेंस कंपनी के कार्यालय से 38 लाख की लूट, जांच में जुटी पुलिस

Mona Jha
By Mona Jha

मुजफ्फरपुर संवाददाता : Rupesh Kumar

मुजफ्फरपु : मुजफ्फरपुर में अपराधियों द्वारा एक निजी फाइनेंस कंपनी को निशाना बनाते हुए बड़ी लूट की वारदात को अंजाम देने की बात सामने आ रही है – हालाकि पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है – इधर घटना की सूचना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है – दरअसल मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर रोड की बताई गई है जहां देर रात दो अपराधियों के द्वारा एक निजी माइक्रो फाइनेंस कम्पनी के कार्यालय में घुसकर आसानी से 38लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दे कर भाग निकलता है? इधर जानकारी प्राप्त होते ही मामले में संज्ञान लेते हुए विशेष टीम को जांच का आदेश दिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

Read more : BJP की जीत पर कांग्रेस के इस नेता ने किया मुंह काला..

Sultanpur, देश का मुखिया कौन, क्या है इसका चुनावी इतिहास, क्या हैं इसके सियासी समीकरण

पुलिस मामले की तपशीस में जुटी

इधर एएसपी टाउन अवधेश दीक्षित ने बताया कि देर रात एक निजी फाइनेंस कंपनी, भारत फाइनेंशियल इंकल्यूजन लिमिटेड कंपनी के कार्यालय में दो लोग द्वारा घुसकर तक़रीबन 38 लाख रुपए की लूट की सूचना प्राप्त हुई थी – पुलिस मामले की हर एक बिंदुओ पर जांच पड़ताल कर रही है – प्रथम दृश्या मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है – हालाकि पुलिस मामले की तपशीस में जुटी है!

Share This Article
Exit mobile version