Laddakh में चीनी सेना से भिड़े स्थानीय चरवाहे,सोशल मीडिया पर वायरल हुआ Video

Mona Jha
By Mona Jha

Laddakh News : वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि,कैसे भारतीय चरवाहे लद्दाख में जानवरों को चराने के लिए चीनी सेना द्वारा रोके जाने पर उनका बहादुरी से सामना कर रहे हैं.एलएसी सीमा पर जब कुछ भारतीय चरवाहे अपने जानवरों को चराने के लिए जा रहे थे तो चीन की पिपुल्स लिब्रेशन आर्मी के जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन भारतीय चरवाहे उनसे बिल्कुल घबराए नहीं और उनका डटकर सामना करते हुए हथियारों से लैस जवानों के साथ भिड़ गए.इसका वीडियो भी अब तेजी से वायरल हो रहा है जो 2 जनवरी का बताया जा रहा है।

Read more : Sakshi Malik ने एक बार फिर से Sanjay Singh के खिलाफ खोला मोर्चा..

LAC पर चीनी सेना से भिड़े भारतीय चरवाहे

दरअसल,ये घटना पूर्वी लद्दाख में ‘लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल’ एलएसी पर हुई है जहां चीनी सैनिकों ने नापाक हरकत को अंजाम देने की कोशिश की लेकिन भारतीय चरवाहों के सामने उनकी नापाक हरकत कामयाब नहीं हो सकी.बताया जा रहा है कि,भारतीय चरवाहों को चीनी सैनिकों ने चारागाह में जानवर ले जाने से रोक दिया,इसके बाद चीनी सैनिकों और भारतीय चरवाहों के बीच कहासुनी शुरू हो गई.देखते ही देखते दोनों पक्षों में गुत्थंम-गुत्थीक होने लगी,चीनी सैनिक हथियार से लैसे थे, जबकि भारत के स्थाीनीय चरवाहे निहत्थेो थे.इसके बावजूद स्था नीय चरवाहा PLA के कदम का विरोध करने से पीछे नहीं हटे.चुशूल के काउंसलर कॉनचॉक स्टेंजिन ने सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच हुई झड़प का वीडियो शेयर किया है.वीडियो में चीनी सैनिक चरवाहों को रोकते दिख रहे हैं और चरवाहे उनसे बहस कर रहे हैं साथ ही पीएलए जवानों से उस जगह से वापस जाने से मना कर रहे हैं।

Read more : Tea Side Effects: अगर आप भी अधिक चाय पीते है,तो हो जाएं सावधान!

15 जून 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हुई थी झड़प

गौरतलब है कि,इससे पहले भारतीय सेना के जवानों और चीनी सेना के बीच कई बार टकराव हुआ है जिसमें दोनों तरफ जवानों को नुकसान पहुंचा था.हालांकि अभी दोनों देशों के बीच संबंध स्थिर हैं.बीते कुछ समय से दोनों देशों के बीच टकराव नहीं देखा गया है।लद्दाख की गलवान घाटी में 15 जून 2020 को दोनों देशों के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी जिसमें 20 भारतीय जवान शहीद हुए थे और कई घायल हो गए थे.इस झड़प में चीन के जवानों को भी नुकसान पहुंचा था।

Read more : ‘जंगलराज’को ‘सुशासन राज’ में बदलने में लगे नीतीश कुमार,Rahul Gandhi की बात को बताया फ़ालतू

यहां देखें पूरा वीडियो:

Read more : High Court ने तमिलनाडु के मंदिरों में बैन की गैर हिंदुओं की Entry…

“LAC पर स्थिति स्थिर लेकिन संवेदनशील”

लद्दाख में एलएसी के पास चीनी सेना और स्थानीय चरवाहों के साथ झड़प का वीडियो ऐसे समय सामने आया है जब कुछ समय पहले ही सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडेय ने एलएसी पर टिप्पणी की थी.उन्होंने कहा था कि,एलएसी पर स्थिति स्थिर लेकिन संवेदनशील बनी हुई है.हालांकि इससे पहले डोकलाम में भी भारतीय सेना के जवानों और चीनी सेना के बीच टकराव की घटनाएं सामने आ चुकी हैं इसके बाद से दोनों देशों के बीच के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे।

Share This Article
Exit mobile version