बिना पत्नी PM आवास में रहना गलत: लालू यादव

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

प्रधानमंत्री पद का दावेदार कौन होगा इसे लेकर अभी से सियासी जगत में चर्चा तेज हो गई है। वही सियासी जगत में अपने बोलने के अंदाज की वजह से हमेशा से चर्चा में रहने वाले लालू यादव ने कहा है, कि जो भी प्रधानमंत्री बने वह शादीशुदा होना चाहिए।

Bihar news: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) बिहार की राजनीति में लालू प्रसाद यादव एक बड़ा चेहरा हैं। वह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। लालू यादव ने गुरुवार को एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री चाहे जो भी हो लेकिन बिना पत्नी के नहीं रहना चाहिए। वहा महाराष्ट्र की राजनीतिक उठापटक के बारे में लालू यादव ने कहा कि राजनीति से कभी कोई रिटायर नहीं होता, शरद पवार बहुत मजबूत नेता हैं।

अजित पवार के कहने से कोई रिटायर नहीं हो जाएगा…

विपक्षी एकता के बारे में लालू यादव ने कहा, ’17 पार्टियों के नेता एकजुट हो रहे हैं। बीजेपी के नेता जो कहते हैं, उन्हें कहने दीजिए। वे जा रहे हैं, उनका पूरा सफाया होगा। शरद पवार बहुत मजबूत नेता हैं,

लेकिन यह सब उनके भतीजे अजित पवार कर रहे हैं। उनके कहने से कोई रिटायर नहीं होगा, राजनीति में कोई कभी रिटायर नहीं होता है, बता दें कि लालू यादव इन दिनों मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली आए हैं।

विपक्षी दलों की एकता का अभी पहला अध्याय हुआ…

विपक्षी दलों की एकता को लेकर लालू ने यह भी कहा कि अभी पहला अध्याय हुआ है। हम लोग पटना में बैठे थे। अगला अभी बेंगलुरु में होने वाला है। उन्होंने कहा कि हम लोग इकट्ठा हो रहे हैं, 17 पार्टी के लोग। इस दौरान भाजपा के गीदड़ वाले बयान को लेकर पूछे जा रहे सवाल पर एक महिला पत्रकार को अपने ठेठ अंदाज में टोकते हुए लालू ने कहा कि उनका कहना था तो वो कहते रहें।

Read more: बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू करेंगी कृति…

लालू के हिसाब से राहुल और नीतीश दोनों पीएम के दावेदार नहीं…

अब लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के जवाब से राहुल गांधी या तो शादी करेंगे या तो फिर वह निराश होंगे। वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पत्नी का भी निधन हो चुका है तो ऐसे में लालू के हिसाब से नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं हैं।

शिमला में होगी अगली बैठक…

पत्रकारों से बात करते हुए लालू यादव ने पीएम मोदी पर भी निशाना साधा और कहा कि पीएम मोदी जिसको करप्ट कहते थे उसी को मंत्री बना दिया। इसके अलावा जब लालू यादव से लोकसभा चुनाव को लेकर पूछा गया कि विपक्ष को कितनी सीटें मिलेंगी तो उन्होंने दावा किया कि “कम से कम 300 सीटें।”

Share This Article
Exit mobile version