64 साल की महिला के मस्तिष्क में मिला जिंदा कीड़ा

Mona Jha
By Mona Jha

Australia : ऑस्ट्रेलिया से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है। जहां ऑस्ट्रेलिया के एक 64 साल की महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला है। इसे दुनिया का ऐसा पहला मामला बताया जा रहा है । बता दे कि यहां के डॉक्टरों का कहना है कि ये उनके करियर का भी इस तरह का पहला मामला है। वहीं महिला में निमोनिया, पेट दर्द, दस्त, सूखी खांसी, बुखार और रात को पसीना आने जैसे तमाम लक्षण दिख रहे थे। डॉक्टर साल 2021 से ही उसका स्टेरॉयड और अन्य दवाओं से इलाज कर रहे थे।

खतरनाक बिमारी

कई बार आप हरी सब्जियों को सही से साफ नहीं कर पाते है, जिस वजह से आपको कई खतरनाक बिमारीयों का सामना करना पर सकता है ।बता दे की ऐसे ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया से सामने आया है। की 64 साल की महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला है इस बिमारी का अनुमान लगया जा रहा हा की महिला खाने के लिए पालक उगाती थी,और वो उस पालक का सेवन करती थी। वहीं विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसा संभव हो सकता है कि पालक जैसी किसी खाने की चीज पर कीड़े के अंडे आ गए हों, जिस वजह से महिला के मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा मिला है।

Read more : बीजेपी विधायक प्रेम सागर पटेल के लगे गुमशुदगी के पोस्टर

मस्तिष्क में है जिंदा कीड़ा

वहीं ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों का कहना है कि 2022 में महिला में डिप्रेशन और भूलने की बीमारी के लक्षण भी दिखने लगे था, जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके मस्तिष्क का MRI स्कैन किया था , जिसमें कुछ गड़बड़ी का पता चला। बता दे कि फिर सर्जरी करने की सलाह दी गई, लेकिन बाद में उन्हें पता चला कि मस्तिष्क में जिंदा कीड़ा है।

कंस्ट्रिक्टर की एक बड़ी प्रजाति

सर्जिकल टीम को जो मिला वो 3 इंच लंबा, चमकीले लाल रंग का, पैरासाइट राउंडवॉर्म था, जिसे वैज्ञानिक ओफिडास्करिस रोबर्टसी के नाम से जानते हैं। ये महिला के मस्तिष्क में रेंग रहा था। साथ ही इसका मिलना इसलिए भी अजीब बात है क्योंकि ये आमतौर पर सांपों में पाया जाता है, इंसानों में नहीं। ये विशेष तरह का राउंडवॉर्म (कीड़ा) कार्पेट पायथंस में पाया जाता है, जो की कंस्ट्रिक्टर की एक बड़ी प्रजाति है। आपको बता दे कि ये ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया और पापुआ न्यू गिनी में पाई जाती है।

कीड़े का अंडा उसी पर मौजूद रहा

वही ऑस्ट्रेलिया के डॉक्टरों को समझ नहीं आ रहा कि कैसे सांपों में पाया जाने वाला कीड़ा महिला के शरीर तक पहुंचा। उसका सांपों से कोई सीधा संपर्क नहीं हुआ, लेकिन उसके घर के पास वा। महिलाली झील पर काफी सांप रहते हैं। विशेषज्ञों का अनुमान है कि ऐसा संभव हो सकता है कि पालक जैसी किसी खाने की चीज पर कीड़े के अंडे आ गए हों, जिन्हें महिला ने खा लिया हो। महिला खाने के लिए पालक उगाती थी, तो माना जा रहा है कि कीड़े का अंडा उसी पर मौजूद रहा हो।

इस तरीके से बरतें सावधानी

  • हरी सब्जियों को धोने से पहले अपने हाथ को साफ करें। वहीं किसी भी सब्जी को धोने से पहले अपने हाथों को अच्छे से साफ जरूर कर लें, क्योंकि गंदे हाथों से सब्जियां धोने से इनमें आपके हाथों के बैकटीरिया प्रवेश कर सकते हैं।
  • हल्के गर्म पानी से धोएं सब्जियां। सब्जियों को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। इससे फूड पॉइजनिंग की संभावना काफी हद तक कम हो जाएगी।
  • बेकिंग सोडा का इस्तेमाल। सब्जियों को साफ करने में बेकिंग सोडा आपकी मदद कर सकता है. सब्जियों को धोने के लिए एक बर्तन लें, फिर इसमें जरूरत अनुसार पानी लेकर बेकिंग सोडा डाल दें। अब इस पानी में हरी सब्जियों को डुबो दें और अच्छे से साफ कर लें। ऐसा करने से सब्जियों में मौजूद कीटनाशक खत्म हो जाएंगे।
Share This Article
Exit mobile version