LIVE CWC Meet: लोकसभा और 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की रणनीति तैयार, हैदराबाद में कांग्रेस की बैठक आज

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • हैदराबाद में कांग्रेस की बैठक आज
  • हैदराबाद में आज से शुरू होगी कांग्रेस कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक
  • बैठक में आगामी विधानसभा चुनावों पर होगी चर्चा
  • ‘भारत जोड़ो यात्रा 2’ के आयोजन को लेकर भी चर्चा
  • बैठक में सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी होंगे शामिल

CWC Meeting Live News Updates: लोकसभा चुनाव 2024 और पांच राज्यों में विधानसभा 2023 चुनान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां तेज कर दी है। हाल ही में अभी कांग्रेस ने इंडिया गठबंधन 26 विपक्षी दलों के साथ किया है। बीजेपी की नेतृत्व वाले एनडीए में कुल 36 पार्टियां शामिल है। कांग्रेस की नवगठित कार्यसमिति तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज यानी शनिवार से कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) की दो दिवसीय बैठक है।

इस बैठक में आगामी पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव और लोकसभा 2024 चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इस बैठक में मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के चारों मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में 84 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी की बैठक दोपहर में शुरू होगी। इसके साथ ही बैठक में ‘भारत जोड़ो यात्रा 2’ के आयोजन को लेकर भी चर्चा हो सकती है।

READ MORE: हरदोई के बीजेपी जिला अध्यक्ष बने अजीत सिंह बब्बन, जोरदार हुआ स्वागत

84 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी की बैठक

बैठक से पहले मीडिया को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालने के बाद यह पहली सीडब्ल्यूसी बैठक है। कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में 84 सदस्यीय सीडब्ल्यूसी की बैठक दोपहर में शुरू होगी। सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित सभी सीडब्ल्यूसी सदस्य बैठक में भाग लेंगे, जिसमें भाजपा के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का मुकाबला करने के लिए एकजुट भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन (इंडिया) के गठन के आलोक में 2024 के आम चुनावों की रणनीति पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा।

READ MORE: फ्री गैस सिलेंडर और चूल्हा, मोदी सरकार में ऐसे करें अप्लाई…

कांग्रेस बैठक में इन मुद्दों पर होगी

बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होगी जिसमें छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों के साथ-साथ, ED की कार्रवाई, प्रदेश में भाजपा की ओर से लगाए जा रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर बात, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी बात होगी। इसके अलावा महंगाई, बेरोजगारी, मणिपुर हिंसा और जम्मू-कश्मीर में हालात जैसे मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की रणनीति पर भी काम होगा।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी लेंगे भाग

कांग्रेस कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में होने जा रही है। कांग्रेस के तमाम बडे वरिष्ठ नेता जुट रहे हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के सीनियर लीडर्स राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी से भी मुलाकात हो सकती है। छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आज हैदराबाद के लिए रवाना हो रहे है। सूत्रों की मुताबिक यह बैठक आगामी दो दिन तक चलेगी।

विपक्षी दलों के नए गठबंधन I.N.D.I.A के अस्तित्व में आने के बाद कांग्रेस कार्यसमिति की यह पहली बैठक हो रही है। इस बैठक में छत्तीसगढ़ के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा होगी। छत्तीसगढ़ के अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में भी चुनाव होने हैं, लिहाजा इन प्रदेशों से भी नेता हैदराबाद पहुंच रहे हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे के कांग्रेस प्रमुख बनने के 10 महीने बाद कांग्रेस कार्यसमिति का गठन किया गया था। इसमें 39 नियमित सदस्य, 32 स्थायी आमंत्रित सदस्य और 13 विशेष आमंत्रित सदस्य है।

Share This Article
Exit mobile version