लोकसभा चुनाव से पहले छह राज्यों की लिटमस टेस्ट ..

suhani
By suhani
Highlights
  • 7 विधानसभा सीटों

देश में 2024 लोकसभा चुनाव से पहले छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीख का एलान हो गया है। घोषणा के मुताबिक 5 सितंबर को उपचुनाव होगा, जिसका परिणाम 8 सितंबर को आएंगे। इसमें यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट और त्रिपुरा की दो सीटें शामिल हैं। वही कहा जा रहा इन क्षेत्रों के लिए कही – ना कही ये विधानसभा चुनाव लिटमस पेपर साबित हो सकता

आपको बता दें झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो (जेएमएम) के निधन के बाद खाली हुई थी। इसी तरह केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी (कांग्रेस), त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक (CPIM), पश्चिम बंगाल की धुपगुड़ी एससी विधानसभा सीट बिष्णु पांडे (भाजपा) और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास (भाजपा) के निधन के बाद रिक्त हुई थी। त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट भाजपा नेता प्रतिमा भैमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के सपा से इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।

चुनाव प्रक्रिया की अहम तारीखें

अधिसूचना जारी होने की तारीख- 10 अगस्त
नामांकन की अंतिम तारीख- 17 अगस्त
नामांकन की जांच- 18 अगस्त
नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख- 21 अगस्त
मतदान की तारीख- पांच सितंबर
मतगणना- आठ सितंबर
चुनाव प्रक्रिया पूरी करने का समय- 10 सितंबर

Share This Article
Exit mobile version