70वें National Film Awards की लिस्ट जारी….Rishab Shetty और नित्या मेनन को मिला बेस्ट एक्टर-अभिनेत्री का सम्मान

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

National Film Awards 2024: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) को भारतीय सिनेमा का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है. इस साल 70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स की लिस्ट जारी कर दी गई है, जिसमें 2022-2023 के बीच रिलीज़ हुई फिल्मों को सम्मानित किया गया है.यह पुरस्कार समारोह मई 2023 में आयोजित होने वाला था, लेकिन कोरोना महामारी के चलते इसे अक्टूबर 2024 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.

Read More: UP उपचुनाव से पहले Akhilesh Yadav का बड़ा दांव! चुनाव आयोग के पास जाएगी सपा

नित्या मेनन बनी सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री

आपको बता दे कि इस साल, फिल्म ‘कांतारा’ के लिए ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) को बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया है. वहीं, नित्या मेनन ने तमिल सिनेमा ‘तिरुचित्राम्बलम’ और मानसी पारेख ने गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड जीता है. ये दोनों कलाकार अपनी फिल्मों में दमदार प्रदर्शन के लिए सराहे गए हैं.

‘गुलमोहर’ बनी सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म

मनोज बाजपेयी और शर्मिला टैगोर की फिल्म ‘गुलमोहर’ को इस साल का बेस्ट हिंदी फिल्म अवॉर्ड (Best Hindi Film Award) मिला है. फिल्म ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों का दिल जीता, जिसके चलते इसे यह सम्मान प्राप्त हुआ.

Read More: ‘सेक्युलर सिविल कोड’ के जरिए PM मोदी ने विपक्ष को घेरा!लालकिले की प्राचीर से दिया अबतक का सबसे लंबा भाषण

क्षेत्रीय सिनेमा को भी मिला सम्मान

नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) में क्षेत्रीय सिनेमा का भी विशेष स्थान है. इस साल, तेलुगु फिल्म ‘कार्तिकेय 2’ को बेस्ट तेलुगू फिल्म (Best Telugu Film) के कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. हरियाणवी फिल्म ‘फौजा’ को बेस्ट लिरिक्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया, जो इसकी कहानी और संगीत की उत्कृष्टता को दर्शाता है.

संगीत और कॉस्ट्यूम डिजाइन में भी अवॉर्ड्स

संगीत के क्षेत्र में, रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट 1’ के लिए प्रीतम को और ‘पोंनियिन सेल्वन पार्ट 1’ के लिए एआर रहमान को बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर पुरस्कार (Best Costume Designer Award) से नवाजा गया. वहीं, गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस’ के लिए निकी जोशी ने बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर अवॉर्ड जीता.

Read More: RG Kar Hospital तोड़फोड़ मामले में ममता सरकार को HC की फटकार,CBI को सौंपी गई जांच

बाल कलाकारों को भी मिला सम्मान

फिल्म ‘मल्लिकापुरम’ में अपने बेहतरीन अभिनय के लिए चाइल्ड आर्टिस्ट (Best Child Artist Award) श्रीपथ को बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट अवॉर्ड मिला। उनकी प्रतिभा और अभिनय ने सभी को प्रभावित किया और उन्हें यह सम्मान दिलाया.

2022-2023 की फिल्मों का हुआ सम्मान

इस साल, 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच रिलीज़ हुई फिल्मों का इवैलुएशन कर उन्हें सम्मानित किया गया. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) की इस सूची ने भारतीय सिनेमा के विभिन्न आयामों को उजागर किया और उत्कृष्टता को सम्मानित किया.

70वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards) ने एक बार फिर से भारतीय सिनेमा की विविधता और गुणवत्ता को मान्यता दी है. ये अवॉर्ड्स न केवल भारतीय फिल्म उद्योग की प्रतिभा को सलाम करते हैं, बल्कि सिनेमा प्रेमियों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत हैं.

Read More: CM योगी ने पूर्व प्रधानमंत्री Atal Bihari Vajpayee की छठी पुण्यतिथि पर उनकी प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

Share This Article
Exit mobile version