Lipstick Confession Crime: आज के समय में परिवार ही परिवार का दुश्मन होता जा रहा है। दुनियाभर में ऐसे बहुत से मामले सामने आते हैं जहां एक परिवार का सदस्य अपने ही किसी को मौत के घाट उतार देता है। फिर चाहे वो लिव-इन-रिलेशन में हो या कोई और मामला..ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के विदिशा जिले के गंजरबासौदा कस्बे से आया है, जहां वार्ड नंबर 8 में रहने वाली 36 साल की रामसखी कुशवाहा और उनकी बेटी की गला घोटकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार इस घटना का मुख्य अपराधी रामसखी के लिव-इन पार्टनर अनुज विश्वकर्मा उर्फ राजा है।
गुनाह के बाद Lipstick से लिख गुनाह किया कुबूल…
जानकारी के अनुसार जब पुलिस वहां पहुंची तो वहां एक अजीब दृश्य देखने को मिला। शवों के पास Lipstick से लिखा था कि-“मैंने उसे मार डाला… उसने मुझसे झूठ बोला…उसका किसी और से संबंध था…”। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम के जांच के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
जानें पूरा मामला…

आपको बता दें कि, आरोपी अनुज दोनों की जान लेने के बाद भागने के बजाय सारी रात वहीं शवों के बीच ही बैठा रहा। अब ये पुलिस के लिए एक गुत्थी बन गई है। इसके साथ ही जब स्थानीय लोगों से पुलिस ने पूछताछ की तो पता चलो कि अक्सर दोनों एक दूसरे से झगड़ा किया करते थे।
लिव-इन रिलेशनशिप में थे दोनों…
आपको बता दें कि, रामसखी अपने पति से से अलग होकर कुछ महीनें से लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे। जबकि पड़ोसियों का कहना है कि इसके बावजूद भी दोनों में लड़ाई-झगड़ा होता रहता था। उनका कहना है कि कभी सोचा भी नही था कि ऐसी भी कोई घटना देखने को मिल सकती है। ये बेहद ही खतनाक वारदात है।