UP के इस मंदिर पर गिरी आकाशीय बिजली,पुजारी समेत 2 की मौत,8 झुलसे..

Mona Jha
By Mona Jha

Deoria News: देश के कई राज्यों में अभी भी भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। उत्तरी राज्य में रहने वाले लोग बहुत ही बुरी तरह से गर्मी की मार झेल रहे है। वहीं इस बीच यूपी में मौसम सुहाना होने के साथ-साथ खतरनाक भी हो गया है। पहले भीषण गर्मी जान ले रही थी और अब वज्रपात। दरअसल यूपी के देवरिया में वज्रपात से मंदिर के पुजारी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई जबकि सगे भाई समेत आठ लोग गंभीर रूप से झुलस गए।

अचानक मौसम बदल था और रिमझिम वर्षा होने लगी थी तभी यह हादसा हुआ।वहीं इस घटना के बारें में पुलिस ने जानकारी देते हुए थाना कोतवाली प्रभारी वेद प्रकाश शर्मा ने बताया कि रविवार को अपराह्न करीब एक बजे तेज बारिश के दौरान गोपालपुर गांव में स्थित एक मंदिर में कुछ लोग शरण लिये हुए थे तभी अचानक मंदिर पर आकाशीय बिजली गिरी है।

Read more :18वीं लोकसभा के पहले सत्र का दूसरा हफ्ता, विपक्ष ने NEET और अग्निपथ योजना पर सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

दो लोगों की मौत जबकि सात लोग गंभीर

उन्होंने बताया कि इसका असर इतना जबरदस्त था कि इसकी जद में आने से मंदिर के पुजारी राधेश्याम गिरि (50) और राजनाथ कुशवाहा (40) नामक एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। शर्मा ने बताया कि हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गए जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजन तथा घायलों को नियमानुसार सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।

Read more :मोहर्रम के दौरान सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग को लेकर शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने PM मोदी को लिखा पत्र

मुआवजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही

इससे पहले उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले में शुक्रवार अपराह्न बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक नाबालिग लड़की और एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक, घटना कुड़वार थाना क्षेत्र के सरैया सोहगौली की है। कुड़वार थाना के उपनिरीक्षक राम विलास यादव ने बताया कि सहगौली गांव में अपराह्न लगभग तीन बजे बारिश से बचने के लिए एक पेड़ के नीचे खड़ी एक लड़की व एक महिला आकाशीय बिजली की चपेट में आ गयी, जिससे उनकी मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान कुसुम कोरी (46) और नैनसी (13) के रूप में हुई है। घटना की जानकारी राजस्व विभाग को दी गई है। उपजिलाधिकारी (सदर) ठाकुर प्रसाद ने बताया कि मृतकों के परिवार को दैवीय आपदा के तहत मुआवजा दिलाये जाने की कार्रवाई की जा रही है।

Read more :Electoral Bonds खरीदने वाली कंपनियों पर टैक्स अथॉरिटीज़ की नजर, मिल रहे नोटिस

यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू

आपको बता दें कि यूपी में बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आधे से ज्यादा राज्य में भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है। इसी सिलसिले में देवरिया में आज आकाशीय बिजली गिरने से पुजारी समेत दो लोगों की मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हुए हैं।

Share This Article
Exit mobile version