मैच के दौरान इस खिलाड़ी पर गिरी बिजली, हुई मौत…

Mona Jha
By Mona Jha

Indonesia Football Match Lightning Video: इंडोनेशिया में मैच के दौरान बिजली गिरने से एक खिलाड़ी की मौत हो गई।ये लावई मैच के दौरान एक खिलाड़ी पर आसमानी बिजली गिर गई। अस्पताल ले जाते समय इस प्लेयर ने दम तोड़ दिया। यह घटना शनिवार की बताई जा रही है। वहीं इस घटना के बारें में तब पता चला जब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा। ये खेल जगत के लिए एक बेहद की दुखद खबर है।वहीं कुछ देर बाद घायल खिलाड़ी के पास के अन्य खिलाड़ी पहुंचे। उस समय खिलाड़ी की सांसें चल रही थीं। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना से नेटिजन्स हैरान हैं।

Read more :राष्ट्रीय महासचिव पद से Swami Prasad Maurya का इस्तीफा,Akhilesh Yadav को लिखा लंबा खत..

बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत

सूत्रों के मुताबिक इस हादसे में जान गंवाने वाला फुटबॉल प्लेयर 35 साल का सेप्टेन रहार्जा है। बीते शनिवार को कुछ दोस्त मिलकर ग्राउंड में फुटबॉल खेल रहे थे और सभी अपनी पॉजिशन पर खड़े थे। तभी रहार्जा जिस स्थान पर खड़ा था, वहां अचानक बिजली गिरी और वह जमीन पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि बिजली गिरने के बाद फुटबॉलर सांस ले रहा था, लेकिन उसकी हालत गंभीर थी और उसे तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जल्द ही उसकी मौत हो गई।

Read more :‘किसान आंदोलन खत्म करने के लिए कीलों के साथ दीवारें खड़ी की गई’Akhilesh Yadav का BJP सराकार पर वार

दोस्तों के साथ खेल रहा था फुटबॉल

वहीं इस हादसा के बारें में @GlobalDiss नामक हैंडल से शेयर कर जानकारी दी गई है जिसमें लिखा है-” इंडोनेशिया में एक मैच के दौरान बिजली गिरने से फुटबॉलर की मौत हो गई। उस व्यक्ति की पहचान बाद में सेप्टेन रहार्जा (35 साल) के रूप में हुई, जो 2 एफएलओ एफसी बांडुंग और एफबीआई सुबांग के बीच एक दोस्ताना फुटबॉल मैच में खेल रहा था, जब शनिवार को स्थानीय समयानुसार शाम लगभग 4:20 बजे उस पर बिजली गिर गई।”

Read more :Sonia Gandhi का Rajya Sabha जाना तय, Rajasthan या फिर Himachal में लेंगी Entry!

12 महीनों में ये दूसरा घटना..

आपको बता दें कि ये पिछले 12 महीनों में ये दूसरा मौका है, जब किसी इंडोनेशियाई फुटबॉलर पर बिजली गिरी है, 2023 में सोराटिन अंडर-13 कप के दौरान ईस्ट जावा के बोजोनगोरो में एक फुटबॉलर पर बिजली गिरी थी, तब मैदान पर मौजूद 6 अन्य खिलाड़ी भी बिजली की चपेट में आए थे,हालांकि तब सभी को डॉक्टर ने बचा लिया था।

Share This Article
Exit mobile version