Lifestyle: अगर आपके भी बालों की ग्रोथ है हो रही है तो करे, करें इस नुख्से का इस्तेमाल!

Shilpi Jaiswal
By Shilpi Jaiswal

अगर आपको भी अपने बालो में नहीं दिख रही ग्रोथ तो प्याज के छिलकों से करें ऐसे उपाय को आपके हेयर में होने लगे ग्रोथ जो आपके रुके हुए बालों के विकास और पोषण दें। आप भी बनाये प्याज़ का टोनर जो आपके रुके हुए बालों के विकास में बढ़ावा देगा। तो अगली बार प्याज के पत्तों को फेंके नहीं बल्कि इकट्ठा करें और हेयर ग्रोथ टोनर बनाने के लिए इस्तेमाल करें।

Read More: UP को ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनाने की दिशा में CM योगी का बड़ा कदम, तेज गति की आवश्यकता

अनियन ऑयल के फायदे

अक्सर हम अपने घर में फलों और सब्जियों के छिलकों को कूड़ा समझकर फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं इन छिलकों का इस्तेमाल त्वचा और बालों को बेहतर बनाने के लिए किया जाता है? प्याज के वही छिलकें जिन्हें आप भर-भर के कूड़े में या खाद में डाल देते है। अनियन ऑयल के फायदों के बारे में तो आप ने सुना होगा, लेकिन आज हम आपको इसके छिलकों से बने हेयर ग्रोथ टोनर के बारे में बताने वाले हैं। ये बालों के लिए इतना ज्यादा फायदेमंद है कि उन्हें मजबूत करने के साथ साथ लंबा भी करेगा। यकीन नहीं होता तो एक बार खुद ट्राई करके देखिए।

Read More: Byju’s News:”बायजू का वैल्यू अब जीरो, निवेशकों ने संकट में कंपनी को छोड़ा”,संस्थापक रवींद्रन का बड़ा बयान आया सामने

भरपूर विटामिन्स पाए जाते हैं

प्याज के छिलकों में विटामिन ए, सी, ई पाया जाते है, जो बालों के लिए फायदेमंद हो सकते हैं। अगर आपके बालों की लंबाई बढ़नी रुक गई है तो छिलकों से बने टोनर की मदद से आप हेयर ग्रोथ को बढ़ावा दे सकते हैं। साथ ही ते बालो। के सफेद होने को भी रोकता है। इतने सारे फायदों के बाद, आइए जानते हैं, अनियन पील हेयर टोनर बनाने का तरीका।

टोनर बनाने के लिए क्या चाहिए?

पानी- 1 गिलास
एलोवेरा- 1 बाउल
प्याज के छिलके- 1 बड़ा बाउल
चावल- 2 बड़े चम्मच
रोज पेटल- 2 कटोरी
गुड़हल- 1 कटोरी
मेथी- 2 चम्मच
रोजमेरी ऑयल- 2-4 बूंद​

Read More:Lifestyle: नारियल तेल और कोकोनट वर्जिन ऑयल में क्या है अंतर? क्या है दोनों के फायदे नुकसान!

गुड़हल के पत्तियों से बनाए

सबसे पहले एक गहरा पैन लें और उसमें पानी के साथ एलोवेरा, प्याज के छिलके, चावल, गुलाब की पंखुडियां, गुड़हल के पत्तियां और मेथी बीज डालकर अच्छे से उबाल लें।
पानी को धीमी आंच में तब तक उबालें जब तक पानी के रंग गाढ़ा न हो जा
जब पानी उबल जाए तो एक बोतल में छानकर रख दें।
इस्तेमाल करने से पहले इसमें रोजमेरी की 2-4 बूंदें डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
लीजिए तैयार है प्याज के छिलकों से बना हेयर ग्रोथ टोनर, जिसे आप नहाने से 1 घंटे पहले या फिर रात को सोने से पहले लगा लें और बाद हेयर वॉश कर लें।​
गुड़हल का फूल बालों के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होता है क्योंकि इसमें एमिनो एसिड पाया जाता है जो केराटिन बनाता है और बालों की शाइन और मजबूती देता है। आप चाहें तो इसे हेयर मास्क की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं और घर पर गुड़हल के फूलों का तेल भी बना सकते हैं।

Share This Article
Exit mobile version