Rajya Sabha Election2024: आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवरों का ऐलान कर दिया है. जिसमें कांग्रेस का दामन छोड़ भाजपा में शामिल हुए अशोक चव्हाण का नाम भी शामिल है. भाजपा ने उन्हें महाराष्ट्र से ही संसद के उच्च सदन में भेजने का फैसला लिया है. वहीं गुजरात से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राज्यसभा जाएंगे. बता दे कि बीते दिन ही अशोक चव्हाण भाजपा में शामिल हुए है और आज ही पार्टी ने उन्हें ये बड़ा तोहफा दिया है.
Read more: किसानों को रास्ते में रोकने और उनपर आंसू गैस छोड़ने के विरोध में करेंगे ट्रैक जाम …
BJP ने जारी की लिस्ट..
आपको बता दे कि भाजपा ने गुजरात से अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. पार्टी ने चार उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को गुजरात से राज्यसभा उम्मीदवार बनाया गया है. जेपी नड्डा के अलावा, गोविंदभाई पटेल, जशवंत सिंह सलामसिंह परामर को उम्मीदवार बनाया गया है.
मिलिंद देवड़ा जाएंगे राज्यसभा!
महाराष्ट्र से तीन उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की गई है. कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को महाराष्ट्र से उम्मीदवार बनाया गया है. मेधा कुलकर्णी और अजीत गोपचड़े को उम्मीदवार बनाया गया है. इसके साथ ही ये खबर सामने आ रही है कि शिवसेना शिंदे गुट की तरफ से मिलिंद देवड़ा कल राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं. बता दे कि देवड़ा ने हाल ही में कांग्रेस छोड़कर शिवसेना का दामन थामा था.
read more: ‘Valentine’s Day के दिन खुले में किया प्यार, तो करनी होगी शादी’हिंदू महासभा का ऐलान