Mahakumbh 2025 में मौनी अमावस्या के मौके पर मची भगदड़ के दौरान स्नान करने आए कई श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत मामले की जांच के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है।29 जनवरी को महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ में कई श्रद्धालुओं की मौत हो गई जिसके अगले दिन 30 जनवरी को डीजीपी प्रशांत कुमार और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने दुर्घटनास्थल पर जाकर निरीक्षण किया है।
3 फरवरी को शाही स्नान से पहले महाकुंभ में अनुभवी अफसरों की तैनाती

3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर होने वाले तीसरे शाही स्नान से पहले सरकार अब पूरी तरह किसी भी हादसे को लेकर सतर्क हो गई है।मौनी अमावस्या पर हुए भगदड़ हादसे के बाद अब अनुभवी ऑफिसर्स की ड्यूटी लगाई गई है।आईएएस अधिकारी आशीष गोयल और भानु गोस्वामी को प्रयागराज में महाकुंभ की जिम्मेदारी संभालने का योगी सरकार की ओर से आदेश जारी किया गया है।
2019 के अर्धकुंभ में संभाल चुके हैं अहम जिम्मेदारी

आपको बता दें कि 2019 अर्धकुंभ में आशीष गोयल और भानु गोस्वामी की जोड़ी ने विजय किरण आनंद के साथ मिलकर इस भव्य आयोजन को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।भानु गोस्वामी उस समय प्रयागराज के जिला मजिस्ट्रेट (DM) और प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष (VC) थे।आशीष गोयल इलाहाबाद के कमिश्नर और अर्धकुंभ मेला के प्रभारी थे।
Read more :Mahakumbh Fire: महाकुंभ में फिर लगी आग…कई पंडाल जलकर हुए खाक, जांच में जुटे अधिकारी
महाकुंभ भगदड़ हादसे की जांच करने पहुंची न्यायिक जांच आयोग की टीम

इस बीच प्रयागराज में महाकुंभ भगदड़ हादसे की जांच के लिए 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग आज प्रयागराज पहुंचा है जिसकी अगुवाई रिटायर्ड जज हर्ष कुमार कर रहे हैं।जांच आयोग की यह टीम घटनास्थल पर पहुंचकर कारणों को जानने की कोशिश करेगी साथ ही साक्ष्यों को भी एकत्रित करेगी।योगी सरकार ने आयोग को एक महीने के भीतर विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है।
भगदड़ की असली वजह जानने की कोशिश
आयोग रिपोर्ट में यह सुनिश्चित करेगी कि,भगदड़ की असली वजह क्या थी साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक के लिए क्या कदम उठाए जाएं।आयोग के सदस्य न्यायमूर्ति हर्ष कुमार इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायधीश हैं 2008 में पहली बार वे जिला एवं सत्र न्यायधीश बने इसके बाद 2014 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में अतिरिक्त न्यायधीश के रुप में पदभार संभाला और 2016 में स्थायी न्यायधीश के रुप में शपथ ली 29 मार्च 2020 को हाईकोर्ट से वह सेवानिवृत्त हुए।
रिटायर्ड IAS और IPS अफसर जांच आयोग के सदस्य

जांच आयोग के सदस्य रिटायर्ड आईपीएस वीके गुप्ता 1982 बैच के आईपीएस अधिकारी रहे हैं।आईपीएस अधिकारी वीके गुप्ता डीजी होमगार्ड के पद से रिटायर हुए हैं।प्रयागराज महाकुंभ भगदड़ मामले की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के तीसरे सदस्य आईएएस डीके सिंह हैं जो 2005 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं डीके सिंह जौनपुर,बदायूं,मुजफ्फरनगर और सोनभद्र में जिलाधिकारी पद की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।