Salman Khan Accused Suicide:बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में आरोपी अनुज थापन ने सुसाइड कर ली है।जिसके बाद इस मामले की जांच सीआईडी ने अपने हाथ में ले ली है। सीआईडी की टीम सीपी ऑफिस के लॉक अप में भी पहुंची है। वहीं इसको लेकर उसके वकील अमित मिश्रा का कहना है कि ये आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। पुलिस ने आरोपियों से जबरदस्ती पूछताछ करने की कोशिश की। इसके चलते अनुज की मौत हुई है।
Read more : ‘BJP अनर्गल नीतियों से देश बर्बाद कर संविधान खत्म करना चाहती’ चुनावी सभा में बोले अखिलेश यादव
अनुज थापन ने फांसी लगाकर की सुसाइड
मुंबई पुलिस के मुताबिक, आरोपी और आर्म सप्लायर अनुज थापन ने फांसी लगाकर सुसाइड की है। उसने अपने लॉकअप के टॉयलेट की खिड़की में चादर के टुकड़े को फंसाया और बाल्टी पर खड़ा होकर फांसी लगाई। वहीं लॉकअप में लगे सीसीटीवी में काफी देर तक जब अनुज नहीं दिखाई दिया तो ड्यूटी पर मौजूद गार्ड लॉक अप में गया। यहां उसे अनुज थापन बेहोश दिखाई दिया। इसके बाद उसे आनन-फानन में पास के GTअस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।मुंबई कमिश्नर ऑफिस में बने जिस लॉकअप में अनुज थापन को रखा गया, उसी लॉक अप बिल्डिंग में 26/11 हमले के आतंकी अजमल कसाब और 93 ब्लास्ट केस के आरोपी भी रखे गए थे। इस केस में मुख्य आरोपी लॉरेंस बिश्नोई की भी कस्टडी लेने की तैयारी की गई थी।
Read more : EC ने तेलंगाना के पूर्व सीएम KCR को जारी किया नोटिस,प्रचार करने पर लगा 48 घंटे का बैन
आत्महत्या के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच पर सवाल खड़े हो रहे
आपको बता दें कि इसकी भनक लगते ही उसे सेंट जॉर्ज अस्पताल में एडमिट कराया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। पुलिस के मुताबिक, जिन हथियारों से सलमान के घर पर फायरिंग की गई थी, वो अनुज और सुभाष ने ही सप्लाई किए थे। वो लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में था। क्राइम ब्रांच की कस्टडी में अनुज ने आत्महत्या कर ली। उसने बिछौने की दरी से परत खोलकर फंदा बनाया और बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली। थापन की आत्महत्या के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच पर सवाल खड़े हो रहे हैं। उसने कैसे पुलिस कस्टडी में इतना बड़ा कदम उठा लिया? ये सवाल सभी के जहन में है।
Read more : PM मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे कॉमेडियन श्याम रंगीला,खुद किया ऐलान..
थापन ने बाथरूम में लगाई फांसी
बताते चलें कि सलमान खान के घर गैलक्सी अपार्टमेंट पर 14 अप्रैल को फायरिंग हुई थी। एक हफ्ते पहले ही पुलिस ने दो आरोपियों को पंजाब से पकड़ा था। इसमें सोनू सुभाष चंद्र (37 साल) और अनुज थापन (32 साल) था।अनुज की मौत के बाद सूत्रों ने बताया कि दोपहर 11 से 12 बजे के करीब थापन ने बाथरूम में फांसी लगा ली।