Lawrence Bishnoi News: लॉरेंस बिश्नोई का नाम फिर से चर्चा में आ गया है, जब एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या में उसके गैंग की संलिप्तता की खबरें आईं। लॉरेंस के चचेरे भाई रमेश बिश्नोई ने हाल ही में एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि जेल में बंद लॉरेंस की देखभाल पर परिवार हर साल 35 से 40 लाख रुपए खर्च करता है। महंगे कपड़े और जूते पहनने का शौक रखने वाले इस गैंगस्टर की जीवनशैली अब भी उतनी ही भव्य है, जितनी वह जेल के बाहर थी।
Read more:Kasganj News: देशी बम धमाकों थर्राया कासगंज, आठ लोग घायल, चार की हालत नाजुक
अपराधी बनने की उम्मीद नहीं थी

रमेश बिश्नोई ने कहा कि उनके परिवार ने कभी नहीं सोचा था कि लॉरेंस बिश्नोई अपराध की दुनिया में इतना बड़ा नाम बन जाएगा। परिवार शुरू से ही संपन्न था और उनके पास 100 एकड़ से ज्यादा जमीन थी। लॉरेंस के पिता हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल थे। लॉरेंस का शुरू से ही महंगे कपड़े और जूतों का शौक था और यह आदत अब भी जारी है। रमेश के अनुसार, परिवार आज भी उसकी जेल में देखभाल के लिए हर साल बड़ी रकम खर्च करता है।
Read more:Delhi मेंगर्मी का कहर.. सात साल का टूटा रिकॉर्ड,जानें IMD का अपडेट
लॉरेंस का क्राइम नेटवर्क और हत्या के आरोप

लॉरेंस बिश्नोई के नाम का संबंध अब तक कई बड़ी आपराधिक गतिविधियों से जोड़ा जा चुका है। हाल ही में, एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या का दावा भी लॉरेंस गैंग ने किया। कहा गया कि सलमान खान से सिद्दीकी की नजदीकियों के कारण गैंग ने यह हत्या की, हालांकि पुलिस अभी इस मामले की जांच कर रही है और लॉरेंस की प्रत्यक्ष संलिप्तता की पुष्टि नहीं हुई है।
Read more:Rajasthan के Dholpur में भीषण सड़क हादसा, स्लीपर बस और टेंपो की टक्कर में 11 की दर्दनाक मौत
कनाडाई पुलिस के आरोप
कनाडा की पुलिस ने भी आरोप लगाया है कि लॉरेंस बिश्नोई का गैंग भारत सरकार के एजेंटों के साथ मिलकर कनाडा में हिंसक गतिविधियां चला रहा है। इस पर भारत ने स्पष्ट रूप से खंडन किया है, लेकिन लॉरेंस के नाम से जुड़ी अंतरराष्ट्रीय खबरों ने भी उसे सुर्खियों में ला दिया है।
Read more:Jigra Vs VVVWV: राजकुमार राव की फिल्म ने पार किए 30 करोड़, ‘जिगरा’ की रफ्तार भी हुई तेज…
लंबे समय से जेल में बंद है लॉरेंस

लॉरेंस बिश्नोई 2014 से जेल में बंद है, जब राजस्थान के सालासर बालाजी मंदिर की यात्रा के दौरान पुलिस और उसके बीच मुठभेड़ हुई थी। इस समय वह अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल में कैद है। उसके खिलाफ गुजरात एटीएस और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कई मामलों की जांच कर रही है। हाल ही में, केंद्रीय गृह मंत्रालय ने आदेश जारी किया था कि लॉरेंस बिश्नोई को किसी भी स्थिति में जेल से बाहर नहीं ले जाया जाएगा।
Read more:Diwali पर धमाका करने के लिए तैयार Singham Again,शुरू हुआ प्रमोशन
अपराध की दुनिया में बड़ा नाम

लॉरेंस बिश्नोई का नाम भारत के बड़े गैंगस्टरों में शामिल है और उसका नेटवर्क न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ माना जाता है। उसकी अपराधी छवि, शानो-शौकत और महंगे लाइफस्टाइल के साथ जुड़ी खबरें अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। हालांकि वह जेल में बंद है, लेकिन उसकी आपराधिक गतिविधियों के कारण उसका नाम लगातार चर्चा में बना रहता है।