कनाडा में मशहूर पंजाबी सिंगर AP Dhillon के घर पर हमला लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
famous Punjabi singer AP Dhillon

AP Dhillon News: 1 सितंबर को कनाडा के विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज, टोरंटो में पंजाबी सिंगर एपी ढिल्लों (AP Dhillon) के ठिकानों पर फायरिंग की घटना सामने आई है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और पोस्ट्स में दावा किया गया है कि इस हमले के पीछे लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग का हाथ है। यह घटना कुछ समय पहले सलमान खान के घर पर हुई फायरिंग से भी जुड़ी बताई जा रही है, जो उसी गैंग द्वारा की गई थी।

Read more: Salman Khan पर हमले के आरोपियों को जेल में मिली जान से मारने की धमकी, दाऊद गैंग से जुड़ी साजिश का दावा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने फायरिंग की जिम्मेदारी ली

सोशल मीडिया पर वायरल एक पोस्ट में बताया गया है कि लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा गैंग ने एपी ढिल्लों को धमकी दी है। पोस्ट के अनुसार, पंजाबी सिंगर के घर पर की गई फायरिंग सलमान खान के साथ उनकी बढ़ती नजदीकियों के कारण की गई है। गैंग ने एपी ढिल्लों को चेतावनी दी है कि वे सलमान खान से दूर रहें और अपनी हद पार न करें, अन्यथा उन्हें गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।

Read more: Kolkata Rape-Murder Case मामले में इमरजेंसी डॉक्टर का दावा-‘क्राइम सीन के साथ हुई छेड़छाड़’

एपी ढिल्लों की प्रतिक्रिया

इस खतरनाक हमले के बाद एपी ढिल्लों के फैंस में काफी चिंता देखी गई। सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने फैंस को आश्वस्त किया कि वह और उनके परिवार के लोग पूरी तरह से सुरक्षित हैं। उन्होंने फैंस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी चिंता के लिए वह शुक्रगुजार हैं और उनकी स्थिति अब पूरी तरह से ठीक है।

इस घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से मामले की जाँच में जुटी हुई हैं। फायरिंग करने वाले हमलावरों की अब तक पहचान नहीं हो पाई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य रोहित गोदारा ने इस घटना की जिम्मेदारी ली है, जिससे मामले की जटिलता और बढ़ गई है।

Read more: उपराष्ट्रपति पर Kapil Sibal का पलटवार, कहा-“UP में 280 रेप केस फिर आंकड़ों में पश्चिम बंगाल का नाम क्यों नहीं है?”

सोशल मीडिया पर मिली धमकी “औकात में रहो वरना मारे जाओगे”

वायरल धमकी भरे मैसेज में दावा किया गया है कि गैंग ने कनाडा में दो जगहों पर फायरिंग की योजना बनाई थी – विक्टोरिया आईलैंड और वुडब्रिज, टोरंटो। संदेश में एपी ढिल्लों को सलमान खान के साथ उनके कथित संबंधों के लिए चेतावनी दी गई है। मैसेज में लिखा गया है, “अंडरवर्ल्ड लाइफ को तुम कॉपी करते हो, असल में वो लाइफ हम जी रहे हैं। अपनी औकात में रहो, वरना कुत्ते की मौत मरोगे।”

यह घटना न केवल एपी ढिल्लों के फैंस बल्कि समाज और कानूनी संस्थाओं के लिए भी चिंता का विषय बन गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के द्वारा की गई इस धमकी और फायरिंग ने एक बार फिर सुरक्षा, संगठित अपराध और उसके समाज पर प्रभाव को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। अब देखना यह है कि सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में क्या कार्रवाई करती हैं और एपी ढिल्लों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए क्या कदम उठाए जाते हैं।

Read more: UP: संपत्ति का ब्यौरा न देने पर अगस्त वेतन पर रोक, प्रदेश के ढाई लाख कर्मचारियों को झटका

Share This Article
Exit mobile version