Landslide in Uttarakhand: मलबे की चपेट में आया मैक्स वाहन, 1 यात्री लापता, चालक समेत 4 घायल

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
प्रतीकात्मक इमेज

Uttarakhand: उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे, कोटद्वार से पौड़ी जा रहे मैक्स वाहन मलबे की चपेट में आ गया। इस दुर्घटना में चालक समेत चार यात्री घायल हो गए, जबकि एक यात्री अभी भी लापता है। मैक्स वाहन के चालक, मुकेश गुसाईं ने बताया कि जब उन्होंने पहाड़ी की ओर नजर घुमाई, तो तेजी से सड़क की ओर मलबा आते देखा। उन्होंने तुरंत सवारियों को गाड़ी से बाहर निकलने की सलाह दी और खुद भी सुरक्षित स्थान की ओर भागे। लेकिन देखते ही देखते, पहाड़ी से भारी मलबा सड़क पर आ गया और मैक्स वाहन भी मलबे के साथ खाई में गिर गया। वाहन मलबे में पूरी तरह दब गया।

Read more: Odisha में जगन्नाथ रथयात्रा की तैयारियां तेज, रथयात्रा में शामिल होंगी राष्ट्रपति

ट्रक पर गिरा बोल्डर

नजीबाबाद-बुआखाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एक अलग दुर्घटना में कोटद्वार-दुगड्डा के मध्य, ऐता पेट्रोल पंप के पास एक ट्रक के ऊपर बोल्डर गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक और व्यक्ति घायल हो गया। इस घटना में सतपुली से कोटद्वार की ओर आ रहे ट्रक को मलबा आने के कारण सड़क पर बंद कर दिया गया था। इसी समय पहाड़ी से बोल्डर ट्रक पर आ गिरा। दुर्घटना का संदेश मिलते ही दुग्गड़ा पुलिस चौकी की टीम मौके पर पहुंची और राहत व बचाव कार्य की शुरुआत किया।

Read more: Indian Army में पहली बार दो सहपाठियों के जिम्में होगी देश कमान, जानिए कौन है वो?

प्रशासनिक कार्रवाई

इसे जानकारी मिलते ही, नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद नौटियाल, कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर त्वरित कार्रवाई की। नायब तहसीलदार श्रीधर प्रसाद ने बताया कि इस दुर्घटना में चालक समेत चार लोगों को चोट आई है। घायलों में मैक्स वाहन के चालक मुकेश के साथ ही मुरादाबाद के ग्राम शाहपुर-अब्दुलवारी निवासी शकील (55), चंद्रवीर सिंह (53), और संजय नेगी (31) शामिल हैं। इस दुर्घटना में अन्य चार यात्रियों को कोई चोट नहीं आई।

Read more: विदेश मंत्री S. Jaishankar का कतर दौरा आज, जानें क्या है इसके राजनैतिक मायने!

हाल ही में हुई दुर्घटना

इससे पहले 15 जून को उत्तराखंड (Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग जिले में बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली गांव के पास एक टेम्पो-ट्रैवलर के अलकनंदा नदी में गिर जाने से उसमें सवार 14 पर्यटकों की मौत हो गयी थी तथा 12 अन्य बुरी तरह घायल हो गए थे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रप्रयाग में हुई वाहन दुर्घटना में मृतकों के परिवारवालों को दो-दो लाख रुपए, गंभीर रूप से घायलों को 40-40 हजार रुपए तथा सामान्य घायलों को 10-10 हजार की आर्थिक सहायता देने के अधिकारियों को निर्देश दिए थे। पीएमओ कार्यालय की तरफ से दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि जबकि हादसे में घायल हुए लोगों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की गयी थी।

Singer Radha Srivastava | अपनी आवाज से यूपी की Radha Srivastava ने जीता लोगों का दिल || Prime Tv
Share This Article
Exit mobile version