साठी थाना में भूमि सम्बन्धित जनता दरबार का किया गया आयोजन

साठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

Sharad Chaurasia
By Sharad Chaurasia
Highlights
  • जनता दरबार

बिहारः संवाददाता- विनोद कुमार

बिहारः खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है जहां साठी थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में बढ़ते भूमि-विवाद में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित किया जाता है। आयोजित जनता दरबार की अध्यक्षता पीएसआई लक्ष्मी कुमारी , और नरकटियागंज राजस्व कर्मचारी एवं लौरियां राजस्व कर्मचारी के उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया।

साठी थाना में फरियादियों की सुनवाई के लिए लगाया गया दरबारः

जानकारी देते हुए नरकटियागंज राजस्व कर्मचारी ने बताया कि नया एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। एक पुराना मामला का निष्पादन किया गया है, जो दो पाटीदारो के बीच बटवारा का मामला है। जिसे सक्ष्म न्यायालय के लिए भेज दिया गया है।
वही लौरिया राजस्व कर्मचारी ने बताया की जनता दरबार में भूमि विवाद से संबंधित 2 मामले आए। एक पक्ष उपस्थित नहीं रहने के कारण सुनवाई अगले सप्ताह के आयोजित जनता दरबार में किया जाएगा गया । मौके पर थाना के कई पुलिस पदाधिकारी एवं स्थानीय लोग दर्जनों की संख्या में मौजूद थे।

साठी पुलिस ने एक वारंटी को किया गिरफ्तार भेजा जेल

बेतियाः खबर पश्चिम चंपारण बेतिया से है जहां साठि पुलिस ने एक वारन्टी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वारन्टी परोराहां गाव निवासी रमेंद्र चौबे, को न्यायालय द्वारा जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया है।

Read more: यूपी में ” लव जिहाद ” का मामला आया सामने, धर्मांतरण कर किया निकाह

फरार चल रहा था वारंटी आरोपीः

वहीं मिली जानकारी के अनुसार सन्नी चौबे के पत्नी ने लगभग एक वर्ष पहले ससुर ,सास सहित चार लोगों पर दहेज उत्पीड़न के मामले में आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगाई थी इस संदर्भ में थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि रमेंद्र चौबे के विरुद्ध न्यायालय द्वारा वारंट जारी था।
जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। वही आरोपी सास,पति अभी फरार चल रहे हैं देवर भूतनाथ चौबे लूटकांड के मामला में भागलपुर जेल में है। फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही हैं।

Share This Article
Exit mobile version