Loksabha Election 2024: देश में इस समय लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव का शोर है. राजनीतिक दलों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी देखा जा रहा है. बिहार की राजनीति में इस समय सारण की लोकसभा सीट सबसे हॉट सीट बनी हुई है. यहां से लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी में है. इसी सीट से अब रोहिणी आचार्य के खिलाफ लालू यादव चुनावी मैदान में उतर गए है. अब आप सोच रहे होंगे कि लालू खुद अपनी बेटी के खिलाफ चुनावी मैदान में कैसे उचर सकते है,तो आपको बता दे कि इस सीट से चुनाव लड़ने वाले लालू यादव रोहिणी के पिता नहीं हैं बल्कि उन्हीं के हमनाम के दूसरे व्यक्ति हैं.
Read More: वाराणसी के रण में पल्लवी पटेल ने अपने करीबी को मैदान में उतारा,PM के खिलाफ लड़ेंगे चुनाव
कौन है लालू यादव जो सारण से लड़ेंगे चुनाव
बताते चले कि सारण लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा मढ़ौरा के रहने वाले है लालू प्रसाद यादव हैं. इनका सबसे बड़ा परिचय यही है कि ये लालू प्रसाद यादव के हमनाम हैं और साल 2001 से ही गांव के वार्ड का चुनाव से लेकर MLA, MLC, MP तक का चुनाव लड़ते रह हैं. इन्होंने दो-दो बार राष्ट्रपति चुनाव में भी अपना नामांकन करने की कोशिश की है. पूर्व के सभी चुनावों में इन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया था लेकिन 2024 लोकसभा चुनाव में इन्होंने राष्ट्रीय जनसंभावना पार्टी के बैनर तले अपना नामांकन दाखिल किया है.
Read More: BJP की जीत के लिए UP बना महत्वपूर्ण राज्य,28 सांसद जीत की हैट्रिक लगाने के लिए भर रहे दम
हर बार चुनाव में मिली हार
सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात तो यह है कि, अभी तक जितनी बार भी लालू यादव ने चुनाव लड़ा है,उन्हें एक बार भी जीत नहीं मिली है. बर बार चुनाव में इनकी हार होती है,लेकिन फिर भी वे अपने हौसले को बुलंत रखते हुए फिर से चुनावी मैदान में ताल ठोक देते है. हर चुनाव में इनका दोगुना उत्साह देखने को मिलता है. इनका कहना है कि धन-बल के हाथों मैं पराजित हो जाता हूं लेकिन इस बार मेरी जीत पक्की है. उन्होंने कहा लोगों ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद को भी देख लिया है, वर्तमान सांसद को भी 10 साल से देख रहे हैं, इस बार मुझे पूरा विश्वास है और यकीन है कि जीत इस बार मेरी ही होगी.
छठें चरण में होगा सारण सीट पर मतदान
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सारण लोकसभा सीट के लिए छठे चरण यानि 20 मई को मतदान होने वाला है जिसके लिए 26 अप्रैल से सारण में नामांकन की शुरुआत हुई है. इस सीट से आरजेडी उम्मीदवार रोहिणी आचार्य 29 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
Read More: लगातार कम हो रहा Gold का रेट,जानें कितने रुपये और हुआ सस्ता ?