Jan Vishwas Rally: बिहार की राजधानी पटना में महगठबंधन की जनविश्वास रैली चल रही है. इस रैली में लाखों की तादाद में भीड़ जुटी हुई. महगठबंधन की जनविश्वास रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सपा मुखिया अखिलेश यादव समेत विपक्ष के कई दिग्गज पहुंचे हुए हैं. आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव का भाषण सुनने के लिए वहां मौजूद भीड़ काफी उत्साहित दिखी. जैसे लालू मंच पर बोलने के लिए खड़े हुए, भीड़ ने नारे लगाकर उनका स्वागत किया.
Read More: Abhishek Singh पर नहीं बरसी रामलला की कृपा!टिकट नहीं मिलने पर दोबारा नौकरी ज्वाइन करने के लगे कयास
लालू यादव ने रैली को किया संबोधित
लालू यादव ने महागठबंधन की जनविश्वास रैली को संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी जब जनविश्वास यात्रा पर थे व पूरे बिहार का दौरा कर रहे थे तब आप लोगों से कह रहे थे कि रैली में आइएगा, पापा ने बुलाया है. लाखों की संख्या में आप लोग आए हैं, सभी को धन्यवाद. आगे सामंतवाद और कमंडल कमीशन का जिक्र किया. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि मोदी क्या है, क्या चीज है? मोदी परिवारवाद पर बोलते हैं, यह बताओ मोदी जी आपको संतान क्यों नहीं हुआ? तुम्हारे पास परिवार नहीं है. मोदी तुम हिंदू भी नहीं है. किसी का मां मरती है तो बेटा बाल अपना छिलवाता है. तुम क्यों नहीं छिलवाए? जब तुम्हारी मां का निधन हुआ.
लालू यादव ने सीएम नीतीश पर साधा निशाना
इसी कड़ी में उन्होंने आगे कहा कि जो बिहार फैसला लेता है वही देश के लोग अनुकरण करते हैं. मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ, मेरी बेटी यहां रोहिणी आई है. अपनी किडनी हमको दी, जीवन दान दी. तेजस्वी महागठबंधन सरकार के दौरान लाखों रोजगार दिया, हम रोज पूछते पूछते थे आज कितना रोजगार दिया? तेजस्वी अच्छा काम किया. 2017 में जब नीतीश महागठबंधन से एनडीए में गए थे तो नीतीश को हम गाली नहीं दिए. हम कहे थे पलटूराम है. इसके बाद हम उनको फिर महागठबंधन में दोबारा लिए. हम लोग से गलती हुई.
लालू यादव ने पीएम मोदी पर बोला हमला
राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने पीएम पर हमला बोलते हुए कहा कि “देश भर नफरत फैला रहे हो. कहता है कि भगवान में प्राण प्रतिष्ठा कर दिया. बताओ कि बिना प्राण प्रतिष्ठा के ही भगवान ही अब तक थे?” उन्होंने पीएम मोदी को हिंदू मानने से इनकार करते हुए अपनी बातें पूरी कीं तो राम-सीता होते हुए बेटी-बेटा तक पहुंचे. उन्होंने कहा- “जनकपुर में श्रीराम चंद्र जी की शादी हुई. बिहार जैसे राज्य में एक से एक सूरमा पैदा लिए। इसी गांधी मैदान में न जाने कितनी बार देश भर नेताओं का सभाएं हुईं।
खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज
पटना में RJD की ‘जन विश्वास महारैली’ को संबोधित करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के राज्य में पिछले 3 सालों में 25 हजार लोग खुदकुशी कर चुके हैं क्योंकि नौकरी नहीं है, खाने के लिए अन्न नहीं है… फिर भी प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं, मोदी की गारंटी। आपकी गारंटी क्या है सबको मालूम है। सबको धोखा देना यही आपकी गारंटी है।”
Read More: शहबाज शरीफ दूसरी बार बने Pakistan के PM,201 वोट पाकर दर्ज की जीत