Loksabha Election 2024: देश में सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावी तैयारियों में जुटे हुए है. हर ओर चुनावी शोर है. बिहार में भी लोकसभा चुनाव को लेकर मंथन का दौर जारी है. महागठबंधन में अभी तक आधिकारिक रूप से सीट समझौते की घोषणा नहीं हुई है. इसी बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद और लेफ्ट पार्टियां लगातार अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करने में लगी हुई है. कांग्रेस ने अभी चुप्पी साधी हुई है.
read more: भारत सरकार ने आम चुनाव से पहले लिया बड़ा निर्णय,प्याज निर्यात पर लंबे समय तक लगा बैन
अभय कुशवाहा को दिया पार्टी का सिंबल
आपको बता दे कि लालू प्रसाद ने औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को पार्टी का उम्मीदवार बनाकर सिंबल दे दिया है तो दूसरी तरफ बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने अवधेश राय को अपना उम्मीदवार बनाने की घोषणा कर दी है.सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस पार्टी औरंगाबाद से पूर्व सांसद निखिल कुमार को उम्मीदवार बनाना चाह रही थी लेकिन उससे पहले ही लालू ने कांग्रेस के साथ बड़ा खेला कर दिया. लालू ने अभय कुशवाहा को पार्टी का सिंबल दे दिया है.
कांग्रेस को दिया झटका
बताते चले कि बिहार के औरंगाबाद में पहले चरण में 19 अप्रैल को ही वोटिंग होनी है. दूसरी तरफ बेगूसराय सीट पर कांग्रेस अपने पार्टी के फायर ब्रांड नेता कन्हैया कुमार को उम्मीदवार बनाना चाह रही थी,इसके लिए लगातार महागठबंधन के अन्य घटक दलों से उसकी बातचीत चल रही थी. बातचीत का कोई नतीजा निकलता इससे पहले लालू प्रसाद के एकतरफा फैसला लेने से प्रभावित होकर शुक्रवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने बेगूसराय से अवधेश राय की उम्मीदवारी की घोषणा कर दी और कांग्रेस खाली हाथ रह गई.
बेगूसराय से भी मिला झटका
इसके अलावा कांग्रेस को बेगूसराय से भी झटका मिला है.अवधेश राय की उम्मीदवारी की घोषणा के बाद कांग्रेस को एक और झटका लगा है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कन्हैया कुमार बेगूसराय से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार थे. लेकिन अब वो कांग्रेस में है इसीलिए कांग्रेस उन्हें बेगूसराय से चुनाव में उतारने की तैयारी कर रही थी. उससे पहले ही लेफ्ट पार्टी ने झटका दे दिया है. अब ऐसे में बिहार महागठबंधन में कांग्रेस की लगातार हो रही अनदेखी से सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या कांग्रेस को 40 में से अब 8 या 9 सीट भी लड़ने को मिल पाएगा क्योंकि जिस तरीके से आरजेडी और लेफ्ट अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रहे हैं उसे कांग्रेस सकते में आ गई है.
read more: Haryana में CM नायब सिंह सैनी ने किया विभागों का बंटवारा,जानिए किसको मिला कौन सा विभाग?